छठ बाद अंग्रेजी सहित दूसरे विषयों के लिए होगा इंटरव्यू

विवि में बहाली : 41 विषयों में 3,364 असिस्टेंट प्रोफेसरों की होनी है बहाली पटना : बिहार के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया एक बार फिर से छठ के बाद शुरू होने जा रही है. छठ के बाद जिन विषयों में ज्यादा रिक्तियां हैं और जिनकी डिमांड ज्यादा है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 5:16 AM
विवि में बहाली : 41 विषयों में 3,364 असिस्टेंट प्रोफेसरों की होनी है बहाली
पटना : बिहार के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया एक बार फिर से छठ के बाद शुरू होने जा रही है. छठ के बाद जिन विषयों में ज्यादा रिक्तियां हैं और जिनकी डिमांड ज्यादा है, उनमें असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली के लिए इंटरव्यू होगा.
अब तक सिर्फ मैथिली विषय के 52 पद के लिए इंटरव्यू हुआ है. इसका परिणाम भी इस माह के अंत तक निकाल दिया जायेगा. बिहार लोक सेवा आयोग ने इनकी तैयारी कर ली है और महापर्व छठ के बाद प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. राज्य के विश्वविद्यालयों में कुल 41 विषय में 3,364 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली होनी है. आयोग अंग्रेजी विषय से शुरुआत करने का मन बना रहा है.
एक बार में एक विषय के लिए होगा इंटरव्यू
आयोग की बैठक में यह अंतिम रूप से तय किया जायेगा कि इनमें से किन विषयों के लिए इंटरव्यू पहले लिया जाये. एक बार में एक विषय के लिए ही इंटरव्यू की प्रक्रिया की जायेगी. आयोग के सूत्रों ने बताया कि किसी विषय के इंटरव्यू के लिए आयोग एक महीने पहले योग्य अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट करने के साथ-साथ विज्ञापन निकालेगा.
विज्ञान के 177 पद
अंग्रेजी में 238 पद खाली हैं. इसके बाद अन्य वैसे विषय जिसमें ज्यादा रिक्तियां हैं, उन्हें भरने के लिए इंटरव्यू होगा. इसमें हिंदी के 250, अर्थशास्त्र के 236, इतिहास 261, मनोविज्ञान के 290, राजनीतिशास्त्र के 277, भौतिकी के 250, रसायन शास्त्र के 239, जंतु विज्ञान के 177 और गणित के 170 पद रिक्त हैं.
मैथिली विषय के लिए सितंबर महीने में इंटरव्यू हुआ था : इसके कुछ दिन बाद अगले विषय के लिए यही प्रक्रिया अपनायी जायेगी. मैथिली विषय के लिए सितंबर महीने में इंटरव्यू हुआ था. करीब-करीब दो महीने की देरी के लिए आयोग पर्व त्योहार, बिहार चुनाव को एक तरह का कारण
मान रहा है. आयोग को उम्मीद है कि छठ के पूजा के बाद सब कुछ सामान्य हो जायेगा और इंटरव्यू की प्रक्रिया तेजी से बढ़ेगी.

Next Article

Exit mobile version