एयर इंडिया पर हो कार्रवाई : हज कमेटी

पटना: हज यात्रियों को हज वापसी के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालत यह है कि इन्हें घंटों बिना पानी के सफर करना पड़ रहा है. हज कमेटी ने यात्रियों को होनेवाली परेशानी के लिए एयर इंडिया से जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है. ये बातें बुधवार को मदरसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2013 8:08 AM

पटना: हज यात्रियों को हज वापसी के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालत यह है कि इन्हें घंटों बिना पानी के सफर करना पड़ रहा है. हज कमेटी ने यात्रियों को होनेवाली परेशानी के लिए एयर इंडिया से जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.

ये बातें बुधवार को मदरसा बोर्ड के चेयरमैन व हज कमेटी के कन्वेनर मुमताज आलम ने संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि हज की पुरी प्रक्रिया को आसान बनाने के लिये कई तैयारियां की जाती हैं. बावजूद इसके उन्हें यात्र के दौरान कई तरह की परेशानियों से रू-ब-रू होना पड़ता है.

गया की जगह लखनऊ में कराया लैंड
गया में नाइट लैंडिंग का प्रबंध नहीं होने के कारण हज यात्रियों की फ्लाइट पटना की तरफ आयी, लेकिन यहां कोहरा होने के कारण फ्लाइट लैंड नहीं कर सकी. इसी कारण फ्लाइट को लखनऊ में लैंड कराना पड़ा. वहां हज यात्रियों ने गया पहुंचाने की मांग की, काफी मशक्कत के बाद एयर इंडिया के अधिकारियों ने उन्हें गया के लिए एक फ्लाइट दी. इस पूरी प्रक्रिया में दस घंटे का समय लग गया.

यहां गया एयरपोर्ट पर हाजियों का इंतजार कर रहे परिजन काफी परेशान होते रहे. कन्वेनर मुमताज आलम ने बताया कि हज यात्रियों के लिये एयर इंडिया से समझौता हुआ था. इस वर्ष एयर इंडिया ने बिहार के लोगों के लिये छोटे हवाई जहाज निजी कंपनी चेकोस्लाविया को तय कर दिया. जो पुरी तरह से बेकार साबित हुई. हाजियों को जरूरी सुविधा तक नहीं मिल सकी. यात्र के दौरान राज्य हज कमेटी के चीफ कार्यपालक पदाधिकारी इफ्तिखार हसन और राज्य हज कमेटी के सदस्य शमीम सीवानी को अपने परिवार के साथ परेशानी का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version