profilePicture

सीएम के शपथ ग्रहण के लिए उपलब्ध रहेगा पूरा गांधी मैदान

20 को शपथ ग्रहण में 1.5 लाख लोगों के आने की संभावना पटना : मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के लिए पूरा गांधी मैदान उपलब्ध रहेगा. बीस नवंबर को गांधी मैदान के किसी भी हिस्से में कोई भी गतिविधि नहीं संचालित होगी. पटना जिला प्रशासन यह मानकर चल रहा है कि उस दिन एक से डेढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 6:02 AM
20 को शपथ ग्रहण में 1.5 लाख लोगों के आने की संभावना
पटना : मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के लिए पूरा गांधी मैदान उपलब्ध रहेगा. बीस नवंबर को गांधी मैदान के किसी भी हिस्से में कोई भी गतिविधि नहीं संचालित होगी. पटना जिला प्रशासन यह मानकर चल रहा है कि उस दिन एक से डेढ़ लाख लोग गांधी मैदान में आ सकते हैं. इसके साथ ही वीवीआइपी गेस्ट की संख्या भी अच्छी खासी होगी. मैदान में दो मंच बनाये जायेंगे. एक पर मुख्यमंत्री समेत वरीय नेतागण और दूसरे मंच पर नवनियुक्त मंत्रीगण बैठेंगे.
बेहतर कानून व्यवस्था के मद्देनजर पूरे गांधी मैदान को सील कर दिया गया है. पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर और डीएम डॉ प्रतिमा ने गांधी मैदान की सुरक्षा के बाबत एसएसपी विकास वैभव को निर्देश जारी किया है. इसके बाद मैदान में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
मैदान में 18 नवंबर से मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी जायेगी. भवन निर्माण विभाग को मंच की व्यवस्था व बैरिकेडिंग के कार्य को पूरा कराने का निर्देश दिया गया है. डीएम का कहना है कि कार्यक्रम में करीब डेढ़ लाख लोगों के आने की संभावना है. इसको देखते हुए व्यवस्था को बेहतर बनाया जा रहा है. गांधी मैदान और आसपास के इलाके में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए जायेंगे. पूरे शहर में दंडाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर प्रकार की व्यवस्था की जाएगी. हम कार्यक्रम के लिए पुख्ता तैयारी करेंगे ताकि किसी को भी दिक्कत नहीं हो.

Next Article

Exit mobile version