निशा व आरोपित की खोज में पुलिस दिल्ली रवाना

पटना : गर्दनीबाग थाना इलाके से गायब हुई किशोरी निशा कुमारी व गायब करने के आरोपित युवक अभिषेक को बरामद करने के लिए पटना पुलिस की नौ सदस्यीय टीम शनिवार को संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हो गयी. टीम दिल्ली में मिले लोकेशन के आधार पर छापेमारी करेगी. हालांकि लोकेशन बदल भी रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 6:07 AM
पटना : गर्दनीबाग थाना इलाके से गायब हुई किशोरी निशा कुमारी व गायब करने के आरोपित युवक अभिषेक को बरामद करने के लिए पटना पुलिस की नौ सदस्यीय टीम शनिवार को संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हो गयी. टीम दिल्ली में मिले लोकेशन के आधार पर छापेमारी करेगी. हालांकि लोकेशन बदल भी रहा है. सूत्रों के अनुसार शनिवार को उसका लोकेशन पहले इलाहाबाद का मिला, फिर उसका लोकेशन बनारस का मिला.
इधर किशोरी के भी दिल्ली में होने की जानकारी पुलिस को मिली है. दरअसल निशा अपने साथ पिता दिनेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ ददन सिंह के नाम का एक सिम भी साथ लेकर गयी है. इस सिम को वह कभी-कभी मोबाइल में लगाती है और दिल्ली में ही किसी से बात करती है. पुलिस ने वह नंबर व उसके मालिक के नाम व पता की जानकारी ले ली है. पुलिस को उम्मीद है कि अगर वह पकड़ में आ जायेगा, तो आरोपित व किशोरी के संभावित ठिकाने की जानकारी मिल जायेगी. तब दोनों को बरामद करने में आसानी हो जायेगी.
पुलिस की पहल से जगी आस
शनिवार को सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा खुद गर्दनीबाग थाना पहुंचे और दिल्ली जा रही टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इधर टीम के दिल्ली जाने के बाद परिजनों में भी आशा जगी है, क्योंकि मामला दर्ज होने के बाद पहली बार पुलिस ने सकारात्मक पहल की है और किशोरी को खोजने के लिए टीम भेजी है. इसके पूर्व पुलिस ने केवल मामला दर्ज कर खानापूर्ति कर ली थी. सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा ने कहा कि जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जायेगा.
शुरू में पुलिस ने नहीं दिया ध्यान
गर्दनीबाग थाने के यारपुर राजपुताना की रहनेवाली निशा 12 जून को गायब हो गयी थी. इस संबंध में उसके पिता दिनेश्वर प्रसाद सिंह ने अगवा करने का आरोप अभिषेक पर लगाते हुए मामला दर्ज कराया था.
वहीं पुलिस प्रेम-प्रसंग का मामला बता कर युवती की बरामदगी पर ध्यान नहीं दे रही थी. वहीं किशोरी के पिता हर वरीय पुलिस अधिकारी के कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे. इसके बाद भी कोई सुनने को तैयार नहीं था. बाद में वरीय अफसरों के आदेश पर गर्दनीबाग पुलिस थोड़ी-सी हरकत में आती और फिर बैठ जाती. इसका यह नतीजा हुआ है कि जून से लेकर अब तक युवती को बरामद करने में पुलिस विफल रही.

Next Article

Exit mobile version