Advertisement
पहले संभालें काम, नेता की घोषणा बाद में : लालू
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने शनिवार को राजद विधायकों की बैठक अपने सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर आहूत की थी. बैठक के दौरान ही लालू प्रसाद ने मीडिया के कयासों पर विराम लगाते हुए कहा कि राजद विधायक दल के नेता के नाम की घोषणा सही समय पर कर दी जायेगी. राजद […]
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने शनिवार को राजद विधायकों की बैठक अपने सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर आहूत की थी. बैठक के दौरान ही लालू प्रसाद ने मीडिया के कयासों पर विराम लगाते हुए कहा कि राजद विधायक दल के नेता के नाम की घोषणा सही समय पर कर दी जायेगी.
राजद विधायकों को उन्होंने सरकार के गठन को लेकर टिप्स दिये. कहा कि सरकार चलाने की सबसे अधिक जिम्मेवारी राजद विधायकों के ऊपर है. महागंठबंधन की बैठक के दो घंटे पहले लालू प्रसाद ने राजद विधायकों की बैठक आयोजित की थी. विधायक दल के नेता को लेकर उन्होंने कहा कि जो भी कयास लगायेगा वह झूठा हो जायेगा.
उन्होंने कहा कि यहां कोई कथा नहीं है. करीब ढ़ाई घंटे तक चली बैठक में लालू प्रसाद ने अपने विधायकों को नसीहत दी कि सभी को अपनी जिम्मेवारी समझनी है. संसदीय कार्यों की जानकारी हासिल करना है. उन्होंने विधायकों को बताया कि मंत्रिमंड़ल की होड़ में नहीं पड़ना है. यह संभव नहीं है कि सभी जिलों से मंत्री बनाये जाये. सभी को मंत्री बनाना संभव नहीं है. इस मौके पर राजद विधायकों को सम्मानित करते हुए गुलाब का फूल भेंट किया गया.
बैठक में लालू प्रसाद के साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूर्वे, अब्दुलबारी सिद्दीकी व मुंद्रिका सिंह यादव को डैश पर बैठाया गया था. बैठक में तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव सहित सभी विधायक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement