जीत के गुमान में न रहें, काम करें : नीतीश

इधर नेता चुनने के लिए महागंठबंधन के तीनों दलों के विधायक दल की बैठक महागंठबंधन विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार ने काम को बताया सर्वोपरि, विधायकों को दी नसीहत पटना : विधान परिषद एनेक्सी में शनिवार को आयोजित महागंठबंधन दलों के विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर से नेता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 6:27 AM
इधर नेता चुनने के लिए महागंठबंधन के तीनों दलों के विधायक दल की बैठक
महागंठबंधन विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार ने काम को बताया सर्वोपरि, विधायकों को दी नसीहत
पटना : विधान परिषद एनेक्सी में शनिवार को आयोजित महागंठबंधन दलों के विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर से नेता के रूप में चुन लिया गया. जदयू-राजद व कांग्रेस के विधायकों ने सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के नाम पर मुहर लगा दी. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बैठक में नीतीश कुमार को महागंठबंधन के नेता के रूप नाम प्रस्तावित किया, जिसे प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सीपी जोशी ने समर्थन किया.
बैठक के बाद शीर्ष नेताओं ने राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव में जितना अटैक हुआ महागंठबंधन उतना ही मजबूत हुआ. चुनाव में लगा कि एक ही दल चुनाव लड़ रहा है. महागंठबंधन की जीत हुई है तो अब गुमान में नहीं रहना है. ठीक से राज्य के विकास के लिए काम करना है. देश में असहिष्णुता का वातावरण बना था. इसके कारण वैज्ञानिक, साहित्यकार व कलाकार सम्मान लौटा रहे थे.
महागंठबंधन की जीत से ऐसे लोगों को बड़ी राहत मिली है.उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन पोस्ट बैलेट में महागंठबंधन की ही जीत हो रही थी पर सट्टाबाजार की चाल के कारण एनडीए की जीत को दिखाया गया. यह जीत धर्मनिरपेझता व लोकतंत्र की जीत है. भारत के इतिहास में ऐसा कोई प्रधानमंत्री नहीं होगी जिसने विधानसभा चुनाव में इतनी साभाएं की हो और इतना वक्त दिया हो. प्रधानमंत्री ने चुनाव में नैतिकता को तार-तार कर दिया.
यहां तक कि व्यक्तिगत हमले तक किये. सभी ने एकजुटता से काम किया तो जीत मिली है. उसी एकजुटता से विकास करना है. मतगणना के बाद तो सबसे अधिक बधाई देने के लिए गुजरात से फोन आ रहा है. बधाई देने के लिये दुबई, अरब देश ही नहीं अमेरिका व अन्य देशों से फोन आ रहे हैं.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि वह शुरू से ही कह रहे हैं कि सरकार में सभी समाज के लोगों का चेहरा दिखना चाहिए. सरकार में सबका प्रतिनिधित्व होगा. किस तरह से वह 190-190 संख्या की बात कहते हैं. ऐसे ही मतगणना के दिन सुबह में बाहर निकलकर गुड मॉर्निंग की थी. बैठक की अध्यक्षता जदयू के नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने की. डैश पर नीतीश कुमार से साथ राजद प्रमुख लालू प्रसाद, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, जदयू सांसद केसी त्यागी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूर्वे, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सीपी जोशी व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी थे.
विधानमंडल दल के नेता चुने गये नीतीश कुमार
पटना : जदयू विधानमंडल दल की बैठक में नीतीश कुमार को फिर से जदयू का विधानमंडल दल का नेता चुनाव गया है. 7, सर्कुलर रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में आयोजित बैठक में जदयू के वरिष्ठ नेता विजेंद्र प्रसाद यादव ने पार्टी के विधानमंडल दल के नेता के रूप में नीतीश कुमार का नाम का प्रस्ताव रखा.
पार्टी के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने इस प्रस्ताव का स्वागत और समर्थन किया. इसके बाद जदयू के नव निर्वाचित विधायक और विधान पार्षदों ने अपने-अपने हाथ उठा कर ध्वनि मत से नीतीश कुमार के नाम का समर्थन किया. इसकी जानकारी जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि जदयू के विधायक दल के नेता का चयन नहीं किया गया है. इसके लिए नीतीश कुमार को अधिकृत किया है.
वे ही किसी विधायक को जदयू विधायक दल का नेता मनोनीत करेंगे. जदयू विधानमंडल दल की बैठक में नीतीश कुमार ने जदयू और महागंठबंधन की जीत के लिए नव निर्वाचित विधायकों और नेताओं को बधाई दी. उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा द्वारा प्रचार में जो संसाधन अपनाये गये, जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया गया, उसका जवाब जनता ने दे दिया है. उन्होंने सभी नवनिर्वाचित विधायकों के निवेदन किया कि हमलोगों के ऊपर जनता ने फिर से जिम्मेदारी दी है. हमलोग जल्द-से-जल्द काम शुरू करेंगे.
लोगों के बीच जायेंगे, लेकिन जीत के उन्माद में नहीं आना है. नेता के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को संयमित रहना है अौर संयमित भाषा का प्रयोग करें.
जनता ने तीन तिहाई बहुमत दिया तो इसमें बौराना नहीं है. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में ठीक से शासन चलाया गया तो जीत के बाद अभी जो असर दिखा है उसका राष्ट्रव्यापी असर दिखेगा.
जनता ने जो विश्वास और जिम्मेदारी सौंपी है, उसी पर हमें काम करना है. बिहार में जो विकास का काम चल रहा है उसे आगे बढ़ाना है. चुनाव के पूर्व जो सात निश्चय किये गये हैं, उसे लागू करने की दिशा में कदम उठाया जायेगा.
बैठक में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा जदयू विधायकों को जीत के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह जीत सिर्फ विधायकों, पार्टी या महागंठबंधन की नहीं है, बल्कि यह जीत बिहार की जनता की जीत है. बिहार की जनता ने देश में जो बेचैनी बढ़ रही थी उसे शांत करने का काम किया है. बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, जदयू के प्रधान महासचिव सह सांसद के. सी. त्यागी समेत पार्टी के नव निर्वाचित विधायक, विधान पार्षद मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version