पटना गांधी सेतु पर महा जाम, छठ को लेकर वाहनों का दवाब बढ़ा

पटना : राजधानी पटना से उत्तर बिहार को जोड़ने वाला महात्मा गांधी सेतु महाजाम से जूझ रहा है. एक किलोमीटर की दूरी आधे घंटे से ज्यादा में तय हो रही है. लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर सेतु पर वाहनों का दवाब पिछले 24 घंटे में लगातार बढ़ रहा है. जाम में फंसे लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 6:06 PM

पटना : राजधानी पटना से उत्तर बिहार को जोड़ने वाला महात्मा गांधी सेतु महाजाम से जूझ रहा है. एक किलोमीटर की दूरी आधे घंटे से ज्यादा में तय हो रही है. लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर सेतु पर वाहनों का दवाब पिछले 24 घंटे में लगातार बढ़ रहा है. जाम में फंसे लोगों की दिक्कत यह है कि वे किसी भी रूट से वापस नहीं जा सकते.

स्थानीय संवाददाता के मुताबिक बीच-बीच में प्रशासन के प्रयास से जाम खुल रहा है लेकिन दुबारा वहीं स्थिति हो जा रही है. संवाददाता ने बताया कि शनिवार सुबह छह बजे से ही जाम की समस्या बनने लगी थी. हालांकि शनिवार को दोपहर एक बजे के बाद परिचालन कुछ देर के लिए बेहतर हुआ. वहीं दूसरी ओर वाहनों का अचानक दवाब बढ़ जाने से सेतु के पाया संख्या 46 से 38 के बीच परिचालन एक लेन हाजीपुर से पटना आनेवाले मार्ग पर होने के कारण जाम की समस्या गंभीर हो जा रही है.

जानकारी के मुताबिक न्यू बाइपास पर ओवरटेकिंग की वजह से वाहन जाम में फंस जाते हैं. सेतु पर बढ़ता दवाब और अचानक बाइपास की ओर से गाड़ियों के आने से जाम की समस्या गंभीर हो जाती है.

आज सुबह से रुक-रुकर जाम लगने की वजह से यात्रियों का काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा है. खासकर छोटे बच्चों के साथ सफर करने वाले लोग परेशान हैं. वहीं वाहनों पर जगह नहीं होने की वजह से लोग जान पर खेलकर बसों की छतों पर सफर करने को मजबूर हैं.

Next Article

Exit mobile version