सच कहना बगावत है, तो समझो हम बागी हैं : शत्रुघ्न सिन्हा

नागपुर / पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने नागपुर में मीडिया से बातचीत में कहा है कि मुझे जो बोलना था वह मैंने बोल दिया, अब बड़े बुजुर्ग बोल रहे हैं, कर रहे हैं. सिन्हा ने कहा कि मैं बीजेपी में था हूं और रहूंगा. शत्रुघ्न सिन्हा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 7:45 PM

नागपुर / पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने नागपुर में मीडिया से बातचीत में कहा है कि मुझे जो बोलना था वह मैंने बोल दिया, अब बड़े बुजुर्ग बोल रहे हैं, कर रहे हैं. सिन्हा ने कहा कि मैं बीजेपी में था हूं और रहूंगा. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि क्या गुनाह किया है मैने ? कौन सी एंटी पार्टी एक्टिविटी की है ? क्या मेरे अंदर सीनियरिटी मैचुअरिटी नहीं ?

शत्रु ने साफ कहा कि अगल सच कहना बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं. यदि मैंने कहा कि कीमतें बढ़ रही हैं उसे कंट्रोल करें. मैंने यह पार्टी और राष्ट्रहित में कहा है. अगर आप लोकल लोगों को अहमियत नहीं दे रहे हैं और जगह-जगह से लोगों को ला रहे हैं तो आप तो
डिस्परेशन दिखा रहे हैं. शॉटगन ने कहा कि दिल्ली के चुनाव में क्या हुआ. लोग आते गए. हमारे मंत्री भी आए और क्या परिणाम हुआ.कई लोग देश को तोड़ने के लिए क्या-क्या बोल गए. कोई एक्शन नहीं लिया गया.

Next Article

Exit mobile version