पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में सफल होने के बाद महागंठबंधन का नेता नीतीश कुमार को चुन लिया गया है. कांग्रेस,राजद और जदयू ने सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को महागंठबंधन का नेता चुना है. वहीं दूसरी ओर गांधी मैदान में बीस नवंबर को नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है.
इसी बीच एक खबर आ रही है कि नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण में बीजेपी के लौहपुरूष लाल कृष्ण आडवाणी और बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा उर्फ बिहारी बाबू को शामिल होने का न्योता भेज दिया गया है जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अलावा अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव,मुलायम सिंह यादव और ओड़िसा के मुख्यमंत्री के शामिल होने की संभावना है.सूत्रों के मुताबिक आडवाणी और शत्रुघ्न सिन्हा कई बार नीतीश कुमार के पक्ष में बयान दे चुके हैं और नीतीश कुमार के करीबी भी बताए जाते हैं इसीलिए महागंठबंधन की ओर से दोनों लोगों को न्योता भेजा गया है.