पटना. सोना तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन राइजिंग सन के तहत राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) को बड़ी कामयाबी मिली है. डीआरआइ पटना, मुजफ्फरपुर, गोरखपुर और असम की यूनिट ने 40.08 करोड़ मूल्य के 61.08 किलोग्राम विदेशी सोना, 13 लाख नगद,17 कार, 30 मोबाइल और 21 इंटरनेट डोंगल्स जब्त किया है. वहीं, 12 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.
छह लोगों को गिरफ्तार भी किया गया
दरअसल, डीआरआइ को गुवाहाटी में एक आवासीय परिसर से संचालित होने वाले सोने की तस्करी सिंडिकेट के बारे में जानकारी मिली थी. एजेंसी की असम यूनिट ने परिसर की तलाशी में 22.74 किलो वजन के 137 सोने के बिस्कुट, नकद 13 लाख और अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली. साथ ही 21 गाड़ियों की चाबियां, 30 मोबाइल फोन और 25 इंटरनेट डोंगल जब्त किये गये. उस घर से छह लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.
गुवाहाटी से दिल्ली जा रहा 8.50 करोड़ का सोना दरभंगा में जब्त
डीआरआइ मुजफ्फरपुर ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को 8.50 करोड़ मूल्य का 13 किलो नौ सौ ग्राम सोना जब्त किया है. इस दौरान चार करियर को भी पकड़ा गया है. डीआरआइ ने यह कार्रवाई दरभंगा एनएच पर की है. चारों करियर राजस्थान के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि जब्त सोना गुवाहाटी से लाया जा रहा था. जिसे दिल्ली में डिलीवरी देनी थी. चारों तस्कर एक कार में सोना लेकर गुवाहाटी से निकले थे.
Also Read: बिहार में स्कूल नामांकन का बदला नियम, अब आधार समेत पांच कागजातों में से एक अनिवार्य
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
गुप्त सूचना के आधार पर कार को चेकिंग के नाम पर रोका गया. कार में बने विशेष तहखाने में सोना को छिपा कर रखा गया था. देर रात तक चारों से पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि डीआरआइ ने पटना व गोरखपुर सहित पूरे देश भर में विशेष अभियान चला कर कुल 61 किलो सोना जब्त किया है.