लालू के घर छठ की धूम, पहुंचे संबंधी

पटना : छठ पर्व के मौके पर लालू- राबड़ी का घर गुलजार है. छठ पूजा और नयी सरकार के शपथ ग्रहण के मौके पर सभी बेटियां और दामाद से 10 सर्कु लर रोड की रौनक बढ़ गयी है. विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अरसे बाद लालू-राबड़ी का पूरा कुनबा 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 11:35 AM

पटना : छठ पर्व के मौके पर लालू- राबड़ी का घर गुलजार है. छठ पूजा और नयी सरकार के शपथ ग्रहण के मौके पर सभी बेटियां और दामाद से 10 सर्कु लर रोड की रौनक बढ़ गयी है. विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अरसे बाद लालू-राबड़ी का पूरा कुनबा 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास में मौजूद हैं. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी खुद छठ पूजा करती हैं. सगे संबंधियों में राबड़ी देवी की बहनें भी आयी हैं. वहीं, छठ की भक्ति में मुख्यमंत्री आवास 7,सर्कुलर रोड डूब गया है. इस बार भी पूरी भक्तिभाव के साथ छठ यहां मनाया जा रहा है.

नहाय-खाय पर सबने मिल कर प्रसाद ग्रहण कि या. मुलायम सिंह यादव के पोते और लालू प्रसाद के सबसे छोटे दामाद सांसद तेज प्रताप यादव पहली बार ससुराल में आयोजित पूजा समारोह में भाग ले रहे हैं. छोटी बेटी राजलक्ष्मी और घर के अन्य सदस्यों ने खरीदारी की. इधर, लालू प्रसाद राजनीतिक कार्यों में व्यस्त रहे, वहीं राबड़ी देवी ने पूजा के लिए खुद प्रसाद तैयार किया.

देर शाम लालू के दामाद शैलेश, सांसद तेज प्रताप यादव , चिरंजीवी राव और राहुल यादव जमकर बैडमिंटन खेले. सचिवालय स्पोर्ट्स क्लब पर बैडमिंटन खेल रहे राहुल और चिरंजीवी ने कहा कि उनके यहां छठ व्यापक पैमाने पर नहीं होता है, लेकिन इस पर्व की महत्व के बारे में उन्हें पूरी जानकारी है.

मुख्यमंत्री आवास में छठपूजा
पटना. छठ की भक्ति में मुख्यमंत्री आवास 7,सर्कुलर रोड डूब गया है. इस बार भी पूरी भक्तिभाव के साथ छठ यहां मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री के बड़े भाई सतीश कुमार की पत्नी गीता देवी स्वयं परवैतिन हैं. रविवार को महापर्व छठ व्रत नहाय–खाय के साथ शुरू हुआ. मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बड़ी भाभी गीता देवी, मुख्यमंत्री के रिश्तेदार रेणु सिन्हा , विभा कुमारी एवं रेखा देवी नहाय–खाय के साथ छठ महाव्रत का अनुष्ठान किया. इस अवसर पर प्रसाद को मुख्यमंत्री के रिश्तेदार, करीबी लोग एवं पदाधिकारीगण आदि ने ग्रहण किया. सोमवार को खरना का प्रसाद खाने के लिए बड़ी संख्या में लोग सात सर्कु लर रोड आयेंगे. अर्घ के लिए सीएम आवास में एक छोटा सा तालाब बनाया गया है. इसमें नीतीश कुमार अपने परिजनों और परिचितों के संग अर्घ देंगे.

Next Article

Exit mobile version