अब तक लोकसभा चुनावों में 611 अवैध हथियार व 20 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त

आदर्श आचार संहिता के पालन की कार्रवाई में भारी मात्रा में शराब, ड्रग व नशीले पदार्थ के अलावा नकद राशि की बरामदगी की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 1:00 AM

संवाददाता,पटना राज्य में करीब आधे लोकसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न कराया जा चुका है. राज्य की 19 लोकसभा क्षेत्रों में अवस्थित 114 विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता के पालन की कार्रवाई में भारी मात्रा में शराब, ड्रग व नशीले पदार्थ के अलावा नकद राशि की बरामदगी की गयी है. प्रशासन के लिए यह एक आइना से कम नहीं है कि राज्य में किस प्रकार के अवैध कारोबार का नेटवर्क बना हुआ है. करीब 20 एजेंसियों की साझा कार्रवाई के दौरान अवैध व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है. चार चरणों में सभी एजेंसियों द्वारा की गयी कार्रवाई का परिणाम निकल कर आया है. पहले चरण के दौरान पांच जिलों के चार लोकसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न कराया गया था. पहले चरण में 50 अवैध हथियारों की बरामदगी की गयी थी. इसमें औरंगाबाद जिले में 12, गया में 11, नवादा में पांच, जमुई में चार, मुंगेर में आठ और शेखपुरा जिला में 10 अवैध हथियार पकड़े गये थे. इन सभी जिलों में कुल 80 हजार 556 लीटर शराब और 29 हजार 524 रुपये का अवैध मादक पदा्र्थ की बरामदगी की गयी थी. इसी प्रकार से दूसरे चरण में पांच लोकसभा क्षेत्रों में मतदान कराया गया था. इसमें कुल 106 अवैध हथियारों की बरामदगी की गयी थी. साथ ही 30 लाख 43 हजार नगद राशि, 34 हजार 384 लीटर शराब और 21.5 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थों की जब्ती की गयी थी. दूसरे चरण में पुलिस द्वारा जब्त की गयी कुल सामग्रियों की कीमत करीब चार करोड़ 40 लाख है. तीसरे चरण में की गयी पुलिसिया कार्रवाई के दौरान 184 अवैध हथियारों की जब्ती की गयी है. इसके अलावा तीसरे चरण के मतदान तक 62 लाख 17 हजार 804 रुपये नगद बरामद किये गये है. इस दौरान एक लाख 31 हजार 51 लीटर अवैध शराब जब्त की गयी. साथ ही 1734.6 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थों की जब्ती की गयी है. तीसरे चरण में जब्त की गयी सामग्रियों की कुल कीमत करीब 15 करोड़ आंकी गयी है. चौथे चरण में राज्य की पांच लोकसभा क्षेत्रों में मतदान कराने के दौरान आदर्श आचार संहिता के पालन के तहत कार्रवाई की गयी. इस कार्रवाई में कुल 221 अवैध हथियारों की बरामदगी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version