जीत का असर: नीतीश के शपथ समारोह में आने पर मोदी विरोधी नेता सहमत, शपथ में दिखेगा तीसरा मोरचा

पटना/कोलकाता/श्रीनगर/रांची: ऐतिहासिक गांधी मैदान में 20 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथग्रहण समारोह में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोधी नेताओं का जुटान होगा. नीतीश कुमार ने सोमवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों और नेताओं को फोन कर आमंत्रित किया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, जम्मू-कश्मीर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2015 6:56 AM

पटना/कोलकाता/श्रीनगर/रांची: ऐतिहासिक गांधी मैदान में 20 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथग्रहण समारोह में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोधी नेताओं का जुटान होगा. नीतीश कुमार ने सोमवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों और नेताओं को फोन कर आमंत्रित किया.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला व उमर अब्दुल्ला ने उनके न्योते को स्वीकार कर लिया है. नीतीश ने भाजपा नेता व झारखंड सरकार में मंत्री सरयू राय को भी आमंत्रित किया है, लेकिन जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सांसद केसी त्यागी ने बताया कि महागंठबंधन में यह आम राय बनी है कि शपथग्रहण समारोह में भाजपा के किसी भी राष्ट्रीय नेताओं को आमंत्रित नहीं किया जायेगा.

शपथग्रहण समारोह में करीब छह राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे. यूपी, बंगाल, दिल्ली, असम, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रण पत्र भेजे गये हैं. नीतीश कुमार ने खुद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और यूपी के सीएम अखिलेश यादव को आने का अनुरोध किया है. राष्ट्रीय नेताओं में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आमंत्रण पत्र भेजा गया है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद के खास मेहमानों में सपा प्रमुख और समधी मुलायम सिंह यादव और उनके भाई शिवपाल सिंह यादव के नाम हैं. यूपी के सांसद और मुलायम के पोते व लालू प्रसाद के दामाद तेजप्रताप यादव भी शपथग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे. वह छठपूजा को लेकर पहले ही लालू प्रसाद के यहां आये हुए हैं. इनके अलावा ओड़िशा के सीएम नवीन पटनायक, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, असम के सीएम तरुण गोगोई को भी आमंत्रण भेजा गया है.

कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, नीतीश कुमार ने ममता बनर्जी को फोन किया और उन्हें शपथग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया. ममता समारोह में जाने के लिए तैयार हो गयी हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी नीतीश कुमार के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे. आप सूत्रों ने कहा कि जदयू महासचिव केसी त्यागी ने सोमवार को केजरीवाल से मुलाकात की और कुमार के शपथग्रहण समारोह के लिए उन्हें आमंत्रित किया और केजरीवाल ने इसे स्वीकार कर लिया. नीतीश कुमार ने नेशनल काॅन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला और उनके पुत्र व पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को आमंत्रित किया है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, नीतीश कुमार जी से अभी एक कॉल मिला, जिसमें 20 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मुझे आमंत्रित किया गया. मैं वहां जाने को उत्सुक हूंं.’ इसके पहले पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार ने सुबह नेशनल कान्फ्रेंस अध्यक्ष को निजी तौर पर फोन किया और उनसे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का आग्रह किया. फारुक ने आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.

इधर शपथग्रहण समारोह की तैयारी का जायजा लेने के लिए सोमवार को मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और वरिष्ठ अधिकारियों का दल गांधी मैदान पहुंचे. मुख्य मंच और वीआइपी मेहमानों के बैठने की जगह और आम लोगों के लिए जगहों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया. मेहमानों के ठहरने के लिए मौर्या होटल में 15 कमरे आरक्षित कराये गये हैं. राजकीय अतिथिशाला को भी तैयार किया गया है.

उद्धव ठाकरे नहीं आयेंगे, भेजेंगे अपने दो प्रतिनिधि
मुंबई : नीतीश कुमार ने सोमवार को एनडीए के घटक दल शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को भी फोन कर उन्हें शपथग्रहण समारोह में आमंत्रित किया. हालांकि, उद्धव ने कहा कि मैंने नीतीश से कहा कि मैं समारोह में शामिल नहीं हो सकूंगा, लेकिन शिवसेना के दो वरिष्ठ नेता सुभाष देसाई और रामदास कदम समारोह में शामिल होंगे. उद्धव के एक करीबी सूत्र ने कहा कि दोनों नेताओं की अगले माह मिलने की योजना है. मालूम हो कि अभी भाजपा से शिवसेना के रिश्ते ठीक नहीं है.

इन्हें भी दिया गया आमंत्रण
कांग्रेस अध्यक्ष सोिनया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, सपा अध्यक्ष मुलायम िसंह यादव, उनके भाई शिवपाल सिंह यादव, यूपी के सीएम अखिलेश यादव, असम के सीएम तरुण गोगोई, आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू, ओिड़शा के नवीन पटनायक, सरयू राय.

Next Article

Exit mobile version