25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी यादव ने कहा, मुझे किसी पद की लालसा नहीं

पटना : बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में 20 नवंबर को नीतीश कुमार मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे इस कार्यक्रम में देश के कई बड़े नेता शामिल होंगे. डिप्टी सीएम के पद को लेकर कयासों का दौर जारी है. इसी बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने पत्रकारों के […]

पटना : बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में 20 नवंबर को नीतीश कुमार मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे इस कार्यक्रम में देश के कई बड़े नेता शामिल होंगे. डिप्टी सीएम के पद को लेकर कयासों का दौर जारी है. इसी बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मुझे किसी पद की लालसा नहीं है. मुझे जो भी कार्य सौंपा जाएगा मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करूंगा. राजद नेता तेजप्रताप यादव ने कहा कि हम बड़ी भूमिका के साथ बिहार का विकास करेंगे. हम दोनो भाई पिछड़े इलाकों का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.ये बातें उन्होंने छठ पर्व के अवसर पर अपने घर में की. आपको बता दें कि लालू प्रसाद की पत्नी और पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी छठ पर्व कर रहीं हैं. उन्होंने अपने घर पर ही अस्ताचलगामी और उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. इस अवसर पर उनके परिवार के साथ सगे संबंधी भी उपस्थित थे.

लालू का बयान

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद इससे पहले कह चुके हैं कि नयी सरकार में मेरी कोई भी भूमिका नहीं होगी. सरकार का गठन और चलाने की जिम्मेवारी नीतीश कुमार की है. महागंठबंधन के नेता के रूप में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे. मैं नरेंद्र मोदी की सरकार के खिलाफ संघर्ष करूंगा. सरकार का गठन कब होगा और कोई उपमुख्यमंत्री भी होगा, इस सवाल पर राजद अध्यक्ष ने कहा कि मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता. सुशील मोदी के आरोप कि सरकार तो लालू प्रसाद चलायेंगे, इसके जवाब में लालू प्रसाद ने कहा कि विपक्ष भी सरकार का ही हिस्सा होता है, इस नाते सुशील मोदी भी सरकार चलायेंगे.

कयासों का दौर

इसी बीच कयासों का दौर पूरे बिहार में तेज है कि आखिर डिप्टी सीएम की कमान किसको सौंपी जाएगी. इसकी चर्चा चाय दुकानों से लेकर गली-नुक्कड़ तक हो रही है. 8 नवंबर को जितनी उत्सुकता लोगों में बिहार विधानसभा के नतीजे को जानने को लेकर थी. अब उतनी ही उत्सुकता लोगों में बिहार के अगले डिप्टी सीएम के नाम को जानने को लेकर भी है.

नीतीश के संभावित मंत्री

जदयू

विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, श्याम रजक, राजीव रंजन सिंह, पीके शाही, लेशी सिंह, रंजू गीता, बीमा भारती, जय कुमार सिंह, विनोद यादव, नरेंद्र नारायण यादव, जावेद इकबाल अंसारी, नौशाद आलम, रामलषण राम रमण.

राजद

अब्दुल बारी सिद्दीकी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, मुद्रिका यादव, आलोक मेहता, शिवचंद्र राम, प्रो. चंद्रशेखर, अब्दुल गफूर, लक्ष्मी नारायण यादव, रामविचार राय, प्रेमा चौधरी, मुनेश्वर चौधरी, डा. रामानुज.

कांग्रेस

सदानंद सिंह, अशोक चौधरी, विजय शंकर दूबे, डा. अशोक कुमार, अमिता भूषण, रामदेव राय, तौसीफ आलम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें