फेसबुक पर आसान हुआ मोबाइल फोटो शेयर करना
फेसबुक पर आसान हुआ मोबाइल फोटो शेयर करनासबसे प्रचलित सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए एक नया फीचर ‘फोटो मैजिक’ लांच किया है. फेसबुक का यह नया फीचर फेसबुक के मैसेंजर एप पर उपलब्ध होगा. इस फीचर की मदद से अब यूजर्स को फोटो शेयर करने में और आसानी होगी. […]
फेसबुक पर आसान हुआ मोबाइल फोटो शेयर करनासबसे प्रचलित सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए एक नया फीचर ‘फोटो मैजिक’ लांच किया है. फेसबुक का यह नया फीचर फेसबुक के मैसेंजर एप पर उपलब्ध होगा. इस फीचर की मदद से अब यूजर्स को फोटो शेयर करने में और आसानी होगी. फोटो मैजिक फीचर यूजर के मोबाइल कैमरा रोल की तसवीरों को स्कैन करेगा और यूजर की फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को सर्च कर तसवीर उन दोस्तों के साथ शेयर करने का सुझाव देगा, जो तसवीरों में हैं. इस फीचर को यूजर जैसे ही इनेबल करते हैं, यह हाल ही के फोटो स्कैन करेगा और जिनमें फेसबुक फ्रेंड मौजूद हैं, उन्हें शेयर करने का सुझाव देगा. फेसबुक के प्रोडक्ट मेनेजर लेक्स्य फ्रेंकलिन ने कहा है कि फोटो मैजिक फीचर्स यूजर्स की सुविधा के लिए है. यदि यूजर चाहें तो फेसबुक की प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर सेटिंग्स बदल सकते हैं. यह फीचर्स फिलहाल आॅस्ट्रेलिया में एंड्राॅयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है. जल्द ही इसे अन्य जगहों पर भी लांच कर दिया जायेगा.