22 को कला उत्सव में बच्चे लोक गीतों पर करेंगे प्रस्तुति

पटना: बिहार की लोक कला और परंपरा की धूम कला-उत्सव में देखने को मिलेगी. बिहार में पहली बार ‘कला -उत्सव ‘ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें पूरे बिहार से बच्चे भाग ले सकेंगे. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की ओर से सूबे के हाई स्कूलों में कला-उत्सव नामक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 2:39 AM
पटना: बिहार की लोक कला और परंपरा की धूम कला-उत्सव में देखने को मिलेगी. बिहार में पहली बार ‘कला -उत्सव ‘ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें पूरे बिहार से बच्चे भाग ले सकेंगे. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की ओर से सूबे के हाई स्कूलों में कला-उत्सव नामक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 22 नवंबर को श्री कृष्ण मेमोरियल हाल में किया जायेगा. प्रतियोगिता 21 और 22 नंबवर को आयोजित की जायेगी.

इसमें बच्चे कुल चार तरह की विधाओं में भाग ले सकेंगे. इनमें नाटय कला, संगीत-नृत्य, विजुअल आर्ट, पेंटिंग, मूर्ति कला व क्राफ्ट कला है. बिहार भर के हाई स्कूलों के नौंवी से बारहवीं के बच्चे इन विधाओं में भाग लेंगे. प्रत्येक स्कूल से अलग-अलग विधा में आठ से 12 बच्चे भाग लेंगे.

पहली बार इस प्रतियोगिता में बच्चों को ऑनलाइन प्रोजेक्ट तैयार करना होगा. इसके लिए बिहार माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा तैयार मूल्यांकन प्रपत्र स्कूलों को भेजा गया है. बने फाॅरमेट के आधार पर भाग लेने वाले बच्चों व संगीत शिक्षकाें द्वारा कार्यक्रम का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. प्राेजेक्ट पूरे 30 अंक के होंगे. अलग-अलग पार्ट के आधार पर नंबर प्रदान किये जायेंगे.

बच्चे अपनी पूरी प्रक्रिया प्रोजेक्ट में बता सकेंगे. प्रोजेक्ट के आधार पर वह किस विधा में भाग ले रहे हैं. कौन -कौन से पात्र हैं. मंच सज्जा, मेकअप व ड्रेस सज्जा अादि की पूरी जानकारी होगी. इसके अलावा जिस विधा को कर रहे हैं, उसके बारे में संक्षिप्त परिचय भी ऑनलाइन प्रोजेक्ट में देना होगा. पहली बार ऐसी पहल बिहार में की जा रही है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ अशोक कुमार ने बताया कि बच्चों को कला से जोड़ने के लिए एनसीइआरटी की ओर से सिलेबस के आधार पर केंद्र की पहल पर इसे शुरू कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version