ट्रिपल चोरी: एक ही मकान के तीन फ्लैटों का ताला तोड़ 16 लाख के गहने उड़ाये

पटना : पत्रकार नगर थाने के हनुमान नगर के विजय नगर में चोरों ने एक ही मकान में तीन फलैटों के ताला तोड़ कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने दो फ्लैटों से करीब 16 लाख के गहने, नकदी व कीमती सामान चोरी कर लिए. इस घटना की जानकारी फ्लैट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 2:42 AM
पटना : पत्रकार नगर थाने के हनुमान नगर के विजय नगर में चोरों ने एक ही मकान में तीन फलैटों के ताला तोड़ कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने दो फ्लैटों से करीब 16 लाख के गहने, नकदी व कीमती सामान चोरी कर लिए. इस घटना की जानकारी फ्लैट मालिकों को तब हुई, जब वे बुधवार की सुबह में छठ की पूजा करने के बाद वापस अपने घर पहुंचे.

उन लोगों ने देखा कि मेन गेट का ताला लगा ही हुआ था, जबकि दूसरे गेट का ताला तोड़ कर सारा कीमती सामान गायब कर दिया. पूरे घर में सामान बिखरा पड़ा था और उन लोगों ने एक-एक कमरा खंगाल लिया था. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर पत्रकार नगर पुलिस व एफएसएल की टीम पहुंची और मामले की छानबीन की.

छठ करने गये थे अपने-अपने फ्लैट से बाहर : मकान तीन मंजिला है और तीनों ही फलोर पर लोग रहते हैं. बीच वाले फ्लैट में मकान मालिक व बीएसएनएल के रिटायर्ड इंजीनियर एसएन सिन्हा रहते हैं, जबकि सेकेंड फ्लोर पर निजी कंपनी के मार्केटिंग ऑफिसर मनोज कुमार झा रहते हैं. ग्राउंड फ्लोर पर भी एक किरायेदार रहते हैं.

ग्राउंड फ्लोर वाले अपने गांव सीवान गये हुए हैं. चोरों ने सबसे पहले इन्हीं के फ्लैट का ताला तोड़ा, पर वहां कुछ विशेष सामान नहीं मिला तो चोरों ने फर्स्ट फ्लोर में रहने वाले एसएन सिन्हा व मनोज कुमार झा के फ्लैट का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और आलमीरा का लॉक भी तोड़ कर सारे गहने व कीमती सामान ले गये. वे लोग भी अपने-अपने परिवार के साथ छठ पूजा करने के लिए बाहर गये हुए थे. मनोज कुमार झा ने बताया कि वे लोग पूरे परिवार के साथ राजवंशी नगर में छठ पूजा करने के लिए गये थे और सुबह में लौटे तो ऐसा देखा. उन्होंने बताया कि दोनों फ्लैटों से लगभग 15 से 16 लाख के गहने व अन्य सामान चोर अपने साथ ले गये हैं. घटना की जानकारी पत्रकार नगर पुलिस को दे दी गयी है.

पुलिस की गश्ती पर सवाल
जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है, उससे यह स्पष्ट है कि चोर वहां दो से तीन घंटे रहे और आराम से चोरी कर निकल गये. घटना को देखते हुए पुलिस की रात्रि गश्ती पर सवाल उठ खड़ा हो गया है.

Next Article

Exit mobile version