हाल ही में संपन्न बिहार विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को 27 सीटें मिली . इसके अलावा पांच विधान पार्षद हैं. कल की बैठक में बिहार प्रदेश कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता का चयन होगा. साथ ही नीतीश कुमार के नेतृत्व में बननेवाली नयी सरकार में कांग्रेस के शामिल होने पर भी निर्णय लिया जाना है. ऐसे नीतीश कुमार ने सरकार में महागंठबंधन में शामिल जदयू, राजद व कांग्रेस के शामिल होने की बात कह चुके हैं.
. बैठक में कांग्रेस विधान मंडल दल का नेता चुनने के लिए कांग्रेस आलाकमान को अधिकृत किया गया था. पार्टी सूत्रों के अनुसार कल की होनेवाले बैठक में नेता का चयन होने के साथ बिहार में बननेवाली नयी सरकार में कांग्रेस के शामिल होने पर निर्णय लिया जाना है. अगर इस पर सहमति बनती है तो मंत्रिमंडल में कौन शामिल होंगे इसका निर्णय कांग्रेस आलाकमान द्वारा होगा.