नीतीश के शपथ समारोह में शामिल नहीं होंगे शत्रुघ्न

पटना : नाराज भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आज कहा कि उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शपथ ग्रहण समारोह का न्यौता मिला है लेकिन वह महत्वपूर्ण निजी कार्य के कारण उसमें शिरकत नहीं कर पायेंगे. सिन्हा ने पीटीआई भाषा से कहा कि मुझे ‘मित्र’ नीतीश कुमार से शपथ ग्रहण समारोह का न्यौता मिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 4:37 PM

पटना : नाराज भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आज कहा कि उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शपथ ग्रहण समारोह का न्यौता मिला है लेकिन वह महत्वपूर्ण निजी कार्य के कारण उसमें शिरकत नहीं कर पायेंगे. सिन्हा ने पीटीआई भाषा से कहा कि मुझे ‘मित्र’ नीतीश कुमार से शपथ ग्रहण समारोह का न्यौता मिला है और मैं उसमें शिरकत करना भी चाहता था लेकिन महत्वपूर्ण निजी कार्य की वजह से ऐसा नहीं कर पाउंगा. पटना साहिब से लोकसभा सांसद ने कहा, ‘‘मैंने समारोह में आने में अपनी असमर्थता से अपने मित्र कोे अवगत करा दिया है. ‘ वह फिलहाल पत्नी पूनम सिन्हा के साथ ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर गए हुए हैं.

सिन्हा ने बिहार चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन के बारे में पुरी से कहा कि मैं भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करुंगा कि मेरी पार्टी को बिहार चुनाव के दौरान सामने आयी कमियों को दूर करने की सुमति मिले. उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह को लेकर नीतीश कुमार के न्यौते केा स्वीकार करने और उसमें केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व करने के लिए केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू को ‘छोटा मोटा मंत्री’ के साथ भेजने के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की.

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष संजय मयूख ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार राजीव प्रताप रुड़ी कल नायडू के साथ यहां गांधी मैदान में शपथग्रहण समारोह में पहुंचेंगे. यहां यह सवाल उठ रहा था कि क्या ‘बिहारी बाबू’ शत्रुघ्न सिन्हा प्रतिद्वंद्वी दलों- जदयू, राजद और कांग्रेस की महागठबंधन सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगें या फिर नहीं.

Next Article

Exit mobile version