पूरे परिवार के साथ लालू प्रसाद दिखेंगे समारोह में
पटना: दस साल बाद सत्ता में वापसी के मौके पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद के पूरे परिवार शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इस खुशी के मौके पर लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमुंत्री राबड़ी देवी के दो विधायक पुत्र तेज प्रताव यादव और तेजस्वी प्रसाद यादव, चार दामाद और सभी बेटियां भी शामिल होंगी. शपथ […]
पटना: दस साल बाद सत्ता में वापसी के मौके पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद के पूरे परिवार शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इस खुशी के मौके पर लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमुंत्री राबड़ी देवी के दो विधायक पुत्र तेज प्रताव यादव और तेजस्वी प्रसाद यादव, चार दामाद और सभी बेटियां भी शामिल होंगी.
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए श्री प्रसाद के दामाद और सपा के प्रमुख मुलायम सिंह यादव के पोते सांसद तेज प्रताप यादव, बड़े दामाद इंजीनियर शैलेश कुमार, चिरंजीवी और राहुल यादव शामिल होंगे. वे शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए छठ पर्व के पहले ही पटना पहुंच गये थे. महागंठबंधन की जीत और इसके बाद दीपावली और छठ के बाद आयोजित शपथ ग्रहण समारोह लालू प्रसाद के परिवार के लिए बड़ी खुशी का दिन होगा.
सत्ता में पार्टी की बड़ी भागीदारी के साथ ही परिवार से दोनों बेटे और बेटी डा मीसा भारती की भागीदारी की चर्चा यदि सच साबित होती है तो इनके परिवार के लिए राजनीतिक सफलता के लिए सफल साल होगा. हालांकि अब भी श्री प्रसाद के परिवार के कोई सदस्य सत्ता में भागीदारी के सवाल को टालते रहे हैं. ऐसे पार्टी नेताओं का मानना है कि तेजस्वी और तेज प्रताप को सरकार में भागीदारी मिलेगी ही. जिसमें एक डिप्टी सीएम का पद भी शामिल है.