पटना : बिहार कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों में से एक अशोक चौधरी ने सबसे आखिरी में शपथ लिया. उनका नाम पुकारे जाने के समय वह उपस्थित नहीं थे जिसके कारण राजीव रंजन सिंह के बाद श्रवन कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली. बताया जा रहा है कि अशोक चौधरी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का स्वागत करने एयरपोर्ट गए हुए थे जिसके कारण शपथ में देरी हुई.
इससे पहले गुरुवार को अशोक चौधरी ने दिल्ली में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. कांग्रेस के सभी 27 विधायकों के साथ विधान पार्षदों ने भी मुलाकात की. इस मौके पर बिहार कांग्रेस प्रभारी सीपी जोशी, प्रभारी सचिव केएल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी मौजूद रहे. अशोक चौधरी और कुछ विधायकों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी उनकी मुलाकात की. इस दौरान राहुल ने सभी विधायकों को जनसरोकारों और कार्यकर्ताओं से जुड़े रहने की हिदायत दी.
राहुल गांधी ने विधायकों को नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण में शामिल होने की जानकारी दी. कुछ विधायकों ने राहुल को पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने की भी सलाह दी. राहुल गांधी शपथग्रहण समारोह में देर से शामिल हुए.