Loading election data...

नीतीश सरकार में वैशाली-समस्तीपुर का दबदबा

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट में वैशाली जिले का दबदबा बन गया है. इस जिले से तीन मंत्री बनाये गये हैं, जिनमें लालू प्रसाद के दो बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के अलावा राजापाकड़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गये शिवचंद्र राम काे भी मंत्री बनाया गया है. ये तीनों राजद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 7:20 PM

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट में वैशाली जिले का दबदबा बन गया है. इस जिले से तीन मंत्री बनाये गये हैं, जिनमें लालू प्रसाद के दो बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के अलावा राजापाकड़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गये शिवचंद्र राम काे भी मंत्री बनाया गया है. ये तीनों राजद से हैं. इसके साथ-साथ समस्तीपुर जिले से दो विधायक को नीतीश मंत्रिमंडल में जगह मिली हैं. जदयू के महेश्वर हजारी और राजद के आलोक मेहता को मंत्री बनाया गया है. पहले इसी जिले से विजय कुमार चौधरी भी मंत्री हाेते थे. इस बार विजय चौधरी को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जायेगा.

इनके अलावा दरभंगा जिले के गौराबोरौम से जदयू के मदन सहनी व अलीनगर से राजद के अब्दुलबारी सिद्दीकी मंत्री बने हैं. सारण के गरखा से जीत कर आये राजद के मुनेश्वर चौधरी व परसा से चंद्रिका राय को नीतीश मंत्रिमंडल में जगह दी गयी है. रोहतास जिले से भी दो विधायकों को मंत्री बनाया गया है. दिनारा से जदयू के जय कुमार सिंह और नोखा से राजद की अनिता देवी को मंत्री बनाया गया है.

इनके अलावा सुपौल जिले से विजेंद्र प्रसाद यादव को, नालंदा से श्रवण कुमार, मुंगेर से शैलेश कुमार, बक्सर से संतोष कुमार निराला, पश्चिमी चंपारण से खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद, मधुबनी जिले के कपिलदेव कामत, पूर्णिया से अब्दुल जलील मस्तान, मधेपुरा से चंद्र शेखर, सहरसा जिले से डा. अब्दुल गफूर, मुजफ्फरपुर से रामविचार राय, जहानाबाद से कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, बेगूसराय से मंजू वर्मा, गया से अवधेश कुमार राय और जमुई जिले से विजय प्रकाश को मंत्री बनाया गया है.

17 जिलों को नहीं मिला कैबिनेट में प्रतिनिधित्व

नीतीश कुमार के कैबिनेट में सिर्फ 19 जिलों के विधायकों को कैबिनेट में जगह मिली है. राज्य के 17 ऐसे जिले हैं जहां महागंठबंधन (जदयू, राजद, कांग्रेस) के उम्मीदवार जीत कर विधायक बने हैं, लेकिन उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया है. नीतीश कैबिनेट में पटना समेत कुल 17 जिले से कोई विधायक मंत्री नहीं बना है. पटना, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, अररिया, शिवहर, कटिहार, गोपालगंज, सीवान, खगड़िया, भागलपुर, बांका, लखीसराय, शेखपुरा, भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद व नवादा जिले के विधायक को प्रतिनिधित्व नहीं मिला. कैमूर की चारों सीटे भाजपा के खाते में चली गयी थी. जबकि वैशाली जिले के तीन, समस्तीपुर, रोहतास, दरभंगा व सारण जिले को दो-दो विधायक मंत्री बने हैं. पटना, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, अररिया, शिवहर, कटिहार, गोपालगंज, सीवान, खगड़िया, भागलपुर, बांका, लखीसराय, शेखपुरा, भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद व नवादा के विधायकोंकोमंत्रिमंडलमें जगह नहीं मिली है.

Next Article

Exit mobile version