ठंड ने दी दस्तक, होने लगी सिहरन

सुबह 9-10 बजे तक धूप भी लगने लगी सुहानी पटना : राजधानी में ठंड ने दस्तक दे दी है. फिलहाल, सुबह व देर शाम के बाद ही ठंड का एहसास हो रहा है. शहरवासियों ने अपने शॉल व स्वेटर निकाल लिये हैं. जो लोग देर शाम तक घर से बाहर रहते हैं या सुबह जल्दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2013 4:20 AM

सुबह 9-10 बजे तक धूप भी लगने लगी सुहानी

पटना : राजधानी में ठंड ने दस्तक दे दी है. फिलहाल, सुबह देर शाम के बाद ही ठंड का एहसास हो रहा है. शहरवासियों ने अपने शॉल स्वेटर निकाल लिये हैं. जो लोग देर शाम तक घर से बाहर रहते हैं या सुबह जल्दी घर से निकलते हैं, उन्होंने गरम कपड़ों का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है.

मौसम विभाग के मानें, तो ठंड अब धीरेधीरे और बढ़ेगी. सुबह के समय मौसम में ठंडक का एहसास अधिक होता है. सुबह नौदस बजे तक अब धूप भी सुहाना लगने लगा है. मौसम विभाग के निदेशक आशीष सेन ने बताया कि आसमान साफ है. रविवार को अधिकतम तापमान 29.4 न्यूनतम 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पछुआ हवा बहनी शुरू हो चुकी है. अगले तीनचार दिनों में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जायेगा. इसके बाद ही ठंड के मौसम की शुरुआत मानी जायेगी. दरअसल, न्यूनतम तापमान में कमी से ही ठंड महसूस होती है.

Next Article

Exit mobile version