मनेर में टेंपोचालक ने दोस्त की बच्ची से किया दुष्कर्म का प्रयास
मनेर . थाना क्षेत्र के ब्यापुर गांव में शुक्रवार की दोपहर को चार वर्षीया बच्ची के साथ टेंपोचालक ने दिनदहाड़े दुष्कर्म का प्रयास किया. इस दौरान बच्ची की चीख को सुन कर घर व आसपास के ग्रामीण दौड़े और आरोपित को पकड़ लिया और जम कर धुनाई करते हुए मनेर पुलिस के हवाले कर दिया. […]
इस दौरान बच्ची की चीख को सुन कर घर व आसपास के ग्रामीण दौड़े और आरोपित को पकड़ लिया और जम कर धुनाई करते हुए मनेर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार ब्यापुर गांव का रहनेवाला टेंपोचालक विकास चौधरी शुक्रवार को अपने दोस्त की चार वर्षीया बच्ची को घर से गोद में उठा कर खेलाने के बहाने से बगल के एक कमरे में ले गया और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. बच्ची की चीखने की आवाज सुन कर उसके माता- पिता व आसपास के लोग दौड़ कर कमरे में पहुंचे और टेंपोचालक को पकड़ लिया. गुस्साये लोगों ने जम कर उसकी धुनाई कर डाली. धुनाई करने के बाद लोगों ने उसे मनेर पुलिस के हवाले कर दिया.
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि उक्त आरोपित इससे पहले भी दूसरी बच्ची के साथ इस तरह की हरकत कर चुका है. पुलिस ने बच्ची को मेडिकल जांच के लिए मनेर अस्पताल ले गयी़ जहां डाॅक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. इस मामले में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि टेंपोचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं, इस घटना को सुन कर थाना परिसर में लोगों की भीड़ जुट गयी.