पटना : बिहार सरकार की नयी कैबिनेट की पहली बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. लगभग दो घंटे तक चली इस बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई. नवगठित बिहार सरकार की पहली बैठक में बिहार विधानमंडल का सत्र बुलाए जाने को मंत्रिपरिषद ने मंजूरी प्रदान कर दी. 16वीं विधानसभा का पहला सत्र 30 नवंबर से बुलाये जाने का निर्णय लिया गया है. विधानसभा का यह सत्र 8 दिसंबर तक चलेगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज संपन्न राज्य मंत्रिपरिषद की पहली बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधानसचिव आमिर सुबहानी ने बताया कि नवगठित मंत्रिमंडल की मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज संपन्न इस पहली बैठक में संसदीय कार्य विभाग के प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया कि नवगठित विधानसभा एवं बिहार विधान परिषद का सत्र आहूत करने के संबंध में कार्रवाई और अनुशंसा की जाए.
उन्होंने बताया कि इसके तहत बिहार विधानसभा का सत्र आगामी 30 नवंबर से तथा बिहार विधान परिषद का सत्र आगामी 3 दिसंबर से आहूत किया जाएगा. सुबहानी ने बताया कि बिहार विधानसभा के इस सत्र के पहले दो दिवस के दौरान नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जायेगी तथा आगामी दो दिसंबर को सदन की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमावली के नियम 9:।: के अधीन अध्यक्ष का निर्वाचन होगा.
उन्होंने बताया कि आगामी 3 दिसंबर को राज्यपाल रामनाथ कोविंद दोनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. सुबहानी ने बताया कि आगामी सात दिसंबर को राज्य के अभिभाषण पर चर्चा होगी तथा आगामी आठ नवंबर को सरकार उत्तर देगी. उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद द्वारा दो अन्य निर्णय लिए गए जिसके तहत राज्यपाल के अभिभाषण के लिए सरकार की ओर से जो प्रारुप तैयार कर राज्यपाल सचिवालय को भेजा जाएगा उसके प्रारुप को अनुमोदित करने तथा नए मंत्रिमंडल के गठन के फलस्वरुप राज्य में महाधिवक्ता की नियुक्ति के लिए मंत्रिपरिषद ने मुख्यमंत्री को अधिकृत कर दिया है.