कवर देख कर किताब का अंदाजा मत लगाइए: तेजस्वी

पटना: उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. तेजस्वी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा है कि किताब के कवर को देखकर कोई पूरी किताब के बारे में कुछ नहीं बता सकता है. वैसे ही जैसे अमृत ओर कड़वी दवा का असर होने में समय लगता है. उन्होंने कहा िक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 4:18 AM
पटना: उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. तेजस्वी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा है कि किताब के कवर को देखकर कोई पूरी किताब के बारे में कुछ नहीं बता सकता है. वैसे ही जैसे अमृत ओर कड़वी दवा का असर होने में समय लगता है. उन्होंने कहा िक वे अपने काम का ऐसा मापदंड कायम करना चाहते हैं जिससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन पर गर्व करें. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए वे सभी बाधाओं को दूर करेंगे, ताकि विकास का बिहार ब्रांड का वेल्यू बढ़े. राज्य की जांची परखी वर्तमान सरकार में राज्य के युवाओं के विकास के लिए सभी कार्य किये जायेंगे जिससे उन्हें रोजगार मिलेगा.
मेरे घर से दो-दो मुख्यमंत्री रहे हैं, मैं सब कुछ जानता हूं
नीतीश सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक में शामिल होने आये तेजस्वी ने कहा कि कोई कैसे कह सकता है कि वे अयोग्य हैं. मेरे घर से दो-दो मुख्यमंत्री रहे हैं. मैंने निकट से उनका काम देखा है. मैंने देखा है कि कैसे प्रशासन का काम होता है. कैसे प्रशासिनक कार्य निबटाये जाते हैं. दूसरी बात यह कि मैं विधानसभा चुनाव जीतकर आने वाला जनप्रतिनिधि हूं.

मैं अपनी जिम्मेवारी समझता हूं. बिहार के संसदीय इतिहास में सबसे कम उम्र के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी ने पूरे आत्मविश्वास के साथ पत्रकारों द्वारा अंगरेजी में पूछे गये प्रश्न का जवाब अंगरेजी में ही दिया. जब यही प्रश्न मंत्री तेजप्रताप यादव से पूछा गया तो सिर्फ सेम अंसर कह कर वह आगे बढ़ गये. तेजस्वी ने कहा कि सरकार को विपक्ष से सकारात्मक सहयोग मिलना चाहिए. उन्हें राज्य के माहौल को खराब नहीं करना चाहिए. जनता ने उन्हें चुनाव में नकार दिया है.

राज्य की जनता ने हमलोगों को मैंडेट दिया है. उन्होंने कहा कि जनता हमें सरकारी लाभ का फायदा उठाने के लिए नहीं भेजी है. हमें राज्य के विकास की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इसे हम मिलजुल कर पूरा करेंगे. इसके पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी और तेजप्रताप एक साथ कैबिनेट की बैठक से बाहर निकले. पत्रकारों की भीड़ ने जब दोनों भाई को रोका तो वे एक-एक प्रश्न का जवाब दिये. कैबिनेट की बैठक के बाद तेजस्वी और तेजप्रताप के साथ कला संस्कृति एवं युवा मंत्री शिवचंद्र राम मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version