रास्ते के लिए लोगों ने की सड़क जाम

पटना सिटी: जन समस्याओं के निदान की मांग को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने दीदारगंज पुल के पास एनएच-30 को चार घंटे जाम रखा. इस कारण सैकड़ों की संख्या में बस, ट्रक व दूसरे वाहन जाम में फंसे रहे. यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आम आदमी पार्टी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2013 7:32 AM

पटना सिटी: जन समस्याओं के निदान की मांग को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने दीदारगंज पुल के पास एनएच-30 को चार घंटे जाम रखा. इस कारण सैकड़ों की संख्या में बस, ट्रक व दूसरे वाहन जाम में फंसे रहे.

यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आम आदमी पार्टी के जिला समन्वक रामजतन चौधरी के नेतृत्व में करीब दौ सौ की संख्या में लोगों ने दिन में करीब 12 बजे एनएच को दीदारगंज उपरि सेतु के पूर्वी छोर को जाम कर दिया. सड़क पर आंदोलनकारियों के उतर जाने से यातायात पूरी तरह से ठप हो गया. एनएच जाम होने का असर जीरो माइल से लेकर नंदलाल छपरा तक पश्चिम में और पूरब में फतुहा व जेठूली से आगे तक दिखा. वहीं जाम को हटाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे.

जाम कर रहे हरिनारायण चंद्रवंशी, हरिनाथ सिंह, लाला महतो, शिवजी ठाकुर, रामदयाल महतो, रामजी मेहता व पूनम देवी ने बताया कि दीदारगंज के हनुमानचक नया टोला में आम रास्ता नहीं होने से लोगों को रेलवे पटरी पार कर आना-जान पड़ता है. इसी माह के पांच अक्तूबर तक प्रशासन ने आम लोगों के लिए रास्ता दिये जाने का भरोसा दिया था. समस्याओं के निदान के लिए दोबारा प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन को तेज किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version