पंच प्यारे ने निकाली प्रभातफेरी

पटना सिटी: सिख पंथ के संस्थाक श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 545वां प्रकाश उत्सव समारोह की शुरुआत सोमवार को प्रभातफेरी के साथ हो गयी. इसका मुख्य समारोह 17 नवंबर को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में मनाया जायेगा. इस दिन विशेष दीवान सजेगा. सोमवार को पंच प्यारे के अगुआयी में निकली प्रभात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2013 7:32 AM

पटना सिटी: सिख पंथ के संस्थाक श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 545वां प्रकाश उत्सव समारोह की शुरुआत सोमवार को प्रभातफेरी के साथ हो गयी. इसका मुख्य समारोह 17 नवंबर को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में मनाया जायेगा.

इस दिन विशेष दीवान सजेगा. सोमवार को पंच प्यारे के अगुआयी में निकली प्रभात फेरी तख्त श्री हरमंदिर साहिब से निकल कर काली स्थान दीरा पर होते हुए बाल लीला मैनी संगत गुरुद्वारा पहुंचा. यहां से फिर वापस तख्त साहिब लौटा. मंगलवार को प्रभातफेरी तख्त साहिब से निकल कर गुरुद्वारा गोविंद घाट, कंगनघाट जायेगी और वहां से दर्शन करके झाउगंज गली होते हुए अशोक राजपथ के रास्ते गुरुद्वारा सोनार टोली जायेगी. इसके बाद वहां से तख्त साहिब वापस आयेगी.

प्रभात फेरी का समापन 15 तारीख को बड़ी प्रभात फेरी से होगा. इसके अगले दिन 16 तारीख को झुलते निशान साहिब के साथ गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला जायेगा, जो तख्त साहिब तक आयेगा. तख्त साहिब पहुंचने के बाद कवि व कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया है. 17 तारीख को प्रकाश उत्सव का मुख्य समारोह मनाया जायेगा. शामिल होने के लिए देश के विभिन्न जगहों से रागी, संत व प्रचारक आ रहे हैं. महासचिव सरदार चरणजीत सिंह ने बताया कि धर्म प्रचारक व रागी जत्था भाई हरनाम सिंह श्रीनगर वाले भी प्रकाश उत्सव समारोह में शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version