रणनीति: स्थानीय कार्यकर्ताओं को दें तवज्जो
पटना: विधानसभा चुनाव में हार का बाद पस्त पड़ चुकी भाजपा को फिर से खड़ा करने की कवायद शुरू हो गयी है. रविवार को जिलाध्यक्षों की बैठक में नेताओं ने कहा कि हतोत्साहित होने की जरुरत नहीं है. लोकसभा चुनाव से अधिक वोट आये हैं. जनता के समर्थन में कोई कमी नहीं आयी है. एक […]
पटना: विधानसभा चुनाव में हार का बाद पस्त पड़ चुकी भाजपा को फिर से खड़ा करने की कवायद शुरू हो गयी है. रविवार को जिलाध्यक्षों की बैठक में नेताओं ने कहा कि हतोत्साहित होने की जरुरत नहीं है. लोकसभा चुनाव से अधिक वोट आये हैं. जनता के समर्थन में कोई कमी नहीं आयी है.
एक दिसंबर से पूरे सूबे में सक्रिय सदस्यता अभियान प्रारंभ किया जायेगा. साथ ही आम लोगों और निकटता लाने के लिए राज्य भर में दो महीने तक सघन कार्यक्रम होगा. पार्टी ने विधानसभा चुनाव में मिले 1.30 करोड़ मतों के लिए मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट करते उनसे और भी निकट का संबंध बनाने का निर्णय किया. आंबेडकर जयंती छह दिसंबर से पार्टी का कार्यक्रम शुरू हो जायेगा. शनिवार को भी दल के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में मंथन हुआ था.
करीब आठ घंटे चली मैराथन बैठक में सभी 43 जिलाध्यक्षों ने बारी- बारी से अपने जिले की पूरी स्थिति के बारे में बताया. कई जिलाध्यक्षों ने कहा कि कोई भी कार्यक्रम तय करते समय या रणनीति बनाते समय स्थानीय लोगें की राय को भी अहमियत दी जाये. प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों की प्रदेश मुख्यालय में हुई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने की. बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर यादव, प्रदेश संगठन महामंत्री नागेन्द्र जी, प्रदेश सह संगठन मंत्री श्री शिव नारायण जी के अलावा विभिन्न स्तर के बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे . नेताओं ने कहा कि जनता भाजपा की ताकत है और कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़. दोनों के बीच तारतम्य बनाकर पार्टी जनता के बीच मजबूती के साथ रहेगी. जन उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी तैयारी रहेगी. पार्टी अपना सामाजिक आधार न सिर्फ बढ़ायेगी, बल्कि उसे और मजबूत करेगी.
06 दिसंबर
सभी जिला मुख्यालयों में संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर समारोह का आयोजन किया जायेगा.
10-15 दिसंबर
तक जिलों में पार्टी की गतिविधियों को तेज करने के लिए बैठक और 16 से 22 दिसंबर तक मंडल स्तर पर बैठकें होंगी, जिनमें पंचायत अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे.
25-30 दिसंबर
के बीच पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन पूरे बिहार में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा.
5 -23 जनवरी
प्रखंडों में और 24 जनवरी को पटना में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर समारोह का आयोजन किया जायेगा
5 से 23 जनवरी
प्रखंडों में और 24 जनवरी को पटना में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर समारोह का आयोजन किया जायेगा.
23 फरवरी
संत रविदास
की जयंती मनायी जायेगी.