दिसंबर से स्मार्ट कार्ड में डीएल और ऑनर बुक
पटना: विगत दस माह से स्मार्ट कार्ड के लिए परेशान लोगों के लिए खुशखबरी है. जिन लोगों को कागज में डीएल व नये वाहन का ऑनर बुक मिला है उसे अब स्मार्ट कार्ड में मिलेगा. 15 दिसंबर तक सभी डीटीओ कार्यालय को आवश्यकता के अनुसार स्मार्ट कार्ड उपलब्ध हो जायेगा. बेल्ट्रॉन लगभग दस लाख स्मार्ट […]
पटना: विगत दस माह से स्मार्ट कार्ड के लिए परेशान लोगों के लिए खुशखबरी है. जिन लोगों को कागज में डीएल व नये वाहन का ऑनर बुक मिला है उसे अब स्मार्ट कार्ड में मिलेगा. 15 दिसंबर तक सभी डीटीओ कार्यालय को आवश्यकता के अनुसार स्मार्ट कार्ड उपलब्ध हो जायेगा. बेल्ट्रॉन लगभग दस लाख स्मार्ट कार्ड परिवहन विभाग को उपलब्ध करायेगा. बेल्ट्रॉन से विभाग को स्मार्ट कार्ड मिलने के बाद उसे डीटीओ कार्यालय को वितरण होगा.
डीटीओ कार्यालय को स्मार्ट कार्ड मिलने पर फरवरी 2015 के बाद बने ड्राईविंग लाईसेंस व नये वाहन का निबंधन कार्ड पहले तैयार होगा. मिली जानकारी के अनुसार बेल्ट्रॉन ने फिलहाल दस हजार स्मार्ट कार्ड परिवहन विभाग को उपलब्ध कराया है. विभाग पहले पटना डीटीओ को स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराया है.
ऐसी स्थिति में अब लोगों का दवाब डीटीओ कार्यालय में अधिक बढ़ेगा. लोग स्मार्ट कार्ड में डीएल व ऑनर बुक की मांग करेंगे. अब तक लगभग पूरे राज्य में 6-7 लाख स्मार्ट कार्ड बैक लॉग हुआ है. केवल पटना में लगभग दो लाख कार्ड का बैक लॉग पहले से चल रहा है. फरवरी 2015 से स्मार्ट कार्ड नहीं होने की स्थिति में लोगों को कागज पर डीएल व नये निबंधित वाहन का ऑनर बुक तैयार कर दिया जा रहा है.