फरवरी के दूसरे सप्ताह में इंटर और मार्च के प्रथम सप्ताह में मैट्रिक परीक्षा
पटना: रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद मैट्रिक और इंटर का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जल्द ही घोषित की जायेगी. इससे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर और मैट्रिक की परीक्षा तिथि भी जल्द घोषित करने जा रही है. इस बार इंटर की परीक्षा फरवरी के दूसरे सप्ताह में लिये जाने की संभावना […]
पटना: रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद मैट्रिक और इंटर का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जल्द ही घोषित की जायेगी. इससे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर और मैट्रिक की परीक्षा तिथि भी जल्द घोषित करने जा रही है.
इस बार इंटर की परीक्षा फरवरी के दूसरे सप्ताह में लिये जाने की संभावना है, वहीं मैट्रिक की परीक्षा मार्च के प्रथम सप्ताह में शुरू हो सकती है. चूंकि होली इस बार मार्च के अंतिम सप्ताह में हो रही है, इससे पहले मैट्रिक की परीक्षा ले ली जायेगी.
बोर्ड अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि इस महीने के अंत तक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी जायेगी. फरवरी के दूसरे सप्ताह इंटर और मार्च के प्रथम सप्ताह में मैट्रिक की परीक्षा होने की संभावना है.