100 रुपये में करें सोनपुर मेले की सैर
पटना : यदि आप भी इस बार सोनपुर के हरिहर क्षेत्र मेले की सैर करना चाहते हैं, तो महज 100 रुपये में आप इसका लाभ ले सकते हैं. बिहार टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन यानी बीटीडीसी ने सोनपुर पैकेज के तहत 100 रुपये में सोनपुर मेला क्षेत्र आने जाने की योजना लायी है. इस बार निगम की […]
पटना : यदि आप भी इस बार सोनपुर के हरिहर क्षेत्र मेले की सैर करना चाहते हैं, तो महज 100 रुपये में आप इसका लाभ ले सकते हैं. बिहार टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन यानी बीटीडीसी ने सोनपुर पैकेज के तहत 100 रुपये में सोनपुर मेला क्षेत्र आने जाने की योजना लायी है.
इस बार निगम की ओर से हर दिन दो बार पटना से सोनपुर मेले के लिए बस खुलेगी. आपको इसके लिए वीरचंद पटेल पथ स्थित होटल कौटिल्य पहुंचना पड़ेगा और इसके बाद यहां से सुबह साढ़े 10 बजे तथा 12 बजे की बस सेवा से सोनपुर जा सकते हैं. यह रात तक आपको वापस पटना भी पहुंचा देगा. साढ़े 10 बजे की बस 12 बजे और 12 बजे की बस डेढ़ बजे सोनपुर के पर्यटक गांव पहुंचा देगी. वहां से शाम पांच बजे और आठ बजे वही बसें पटना के लिए खुलेंगी. इस दौरान आप वहां घूम सकते हैं.
लक्जरी पैकेज भी उपलब्ध
निगम में सोनपुर का लक्जरी पैकेज भी है. इसके मुताबिक एक पूरे दिन और दो दिन तथा एक रात का पैकेज उपलब्ध है. इसमें रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट या फिर होटल कौटिल्य विहार से इंडिका, स्कार्पियो और इनोवा की एसी गाड़ी ले सकते हैं. इस पैकेज में सिंगल, डबल और फैमिली बुकिंग शामिल हैं, जो 3000 से शुरू होकर 22000 रुपये की रेंज में शामिल हैं. इस पैकेज में आपको नाश्ता, लंच तथा डिनर के अलावा चाय-स्नैक्स की भी सुविधा मिलेगी. आप निगम के वीरचंद पटेल पथ के कार्यालय के अलावा इसकी वेबसाइट bsdtc.bih.nic पर जाकर बुकिंग की जानकारी ले सकते हैं.
इस समय पर खुलेंगी बसें
पटना से सोनपुर मेला
– सुबह 10.30 बजे
– दोपहर 12.00 बजे
सोनपुर मेला से पटना
– शाम 05.00 बजे
– रात 08.00 बजे