31 दिसंबर तक जारी रहेगा रात्रिकालीन सफाई अभियान
पटना. विभागीय निर्देश पर निगम क्षेत्र की मुख्य व प्रधान सड़कों पर रात्रिकालीन विशेष सफाई अभियान अक्तूबर में शुरू किया गया, जो आज तक चल रहा है. फिलहाल इस अभियान को रोकना नहीं है. नगर आयुक्त जय सिंह ने चारों अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि 31 दिसंबर तक रात्रिकालीन सफाई अभियान […]
पटना. विभागीय निर्देश पर निगम क्षेत्र की मुख्य व प्रधान सड़कों पर रात्रिकालीन विशेष सफाई अभियान अक्तूबर में शुरू किया गया, जो आज तक चल रहा है. फिलहाल इस अभियान को रोकना नहीं है. नगर आयुक्त जय सिंह ने चारों अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि 31 दिसंबर तक रात्रिकालीन सफाई अभियान को जारी रखा जायेगा. अगर जरूरत पड़ी, तो अभियान को आगे भी बढ़ाया जायेगा.
नगर आयुक्त ने रात्रिकालीन सफाई अभियान की पूरी जिम्मेवारी कार्यपालक पदाधिकारियों को दी है. इसका निरीक्षण नगर प्रबंधन की ओर से किया जायेगा. नगर आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारियों से कहा है कि 30 सफाई मजदूरों पर एक सुपरवाइजर तैनात करें. इसके साथ ही प्रतिदिन सफाई अभियान की रिपोर्टिंग वाट्सएप के ऑफिशियल ग्रुप पर डेली करनी है, ताकि कार्य की पारदर्शिता बरकरार रहे. राजधानी के मैनपुरा, कुर्जी और पाटलिपुत्रा कॉलोनी नगर निगम क्षेत्र में होने के बावजूद निगम में नहीं हैं.
इससे इन क्षेत्रों से निगम कचरे का उठाव नहीं कर रहा था. अब इन क्षेत्रों को भी निगम में जोड़ने की कवायद शुरू की गयी है. नगर आयुक्त ने नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि मैनपुरा, कुर्जी और पाटलिपुत्रा कॉलोनी से रोजाना कचरे का उठाव सुनिश्चित कराये.