19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ युद्ध होगा : लालू

पटना : राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में नवनिर्वाचित विधायकों और मंत्रियों के साथ बैठक की. लालू यादव आज पूरी तरह पार्टी विधायकों को सावधान रहने की नसीहत देते दिखे. लालू ने पार्टी नेताओं को खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि वह सीएम बनने के बाद महीनों चपरासी के दस बाइ […]

पटना : राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में नवनिर्वाचित विधायकों और मंत्रियों के साथ बैठक की. लालू यादव आज पूरी तरह पार्टी विधायकों को सावधान रहने की नसीहत देते दिखे. लालू ने पार्टी नेताओं को खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि वह सीएम बनने के बाद महीनों चपरासी के दस बाइ दस के क्वार्टर में बच्चों के साथ रहे थे. आज भी उनकी बहन वहां रहती है. किसी को जाकर देखना हो, तो देख सकता है. लालू ने कहा कि बंगला सबको मिलेगा. नहीं मिलेगा तो उसके बदले में सरकार पैसा देगी. उस पैसे से किराए का फ्लैट लेकर रहा जा सकता है. लालू ने कहा कि हड़बड़ाईए मत और जहां-तहां बोर्ड मत टांगिए. इस मुद्दे पर तेजस्वी ने भी पार्टी के विधायकों को कहा कि नियमानुसार सबको आवास मिलेगा. ऐसा करने से छवि धूमिल होगी.

राज्य में महागंठबंधन की सरकार बनाने के बाद लालू प्रसाद अब पार्टी को मजबूत करने की तैयारी में जुट गये हैं. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित मंत्रियों, विधायकों, सांसदों, पूर्व सांसदों, पूर्व एमएलसी और पूर्व विधायकों की बैठक में लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार की हकमारी हुई तो इंसाफ के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ युद्ध होगा.असली चढ़ाई तो दिल्ली पर होगा. लालू ने कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार से कहा है कि दलित, महादलित सब को एक कर दिया जाए ताकि सबको लाभ मिल सके.

लालू ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी की बातों को सही ठहराते हुए कहा कि तेजस्वी ने जो भी कहा है वह ठीक कहा है. लालू ने नसीहत के अंदाज में विधायकों से कहा कि पांच साल बीतते देर नहीं लगती. आपलोग हमेशा सावधान रहें. महागंठबंधन को बदनाम करने के लिए कुछ भी हो सकता है. मोबाइल से बात करते वक्त सावधान रहें. फोन रिकार्ड हो सकता है. लालू ने कहा कि विरोधी स्टिंग ऑपरेशन कर सकते हैं और उसे मीडियावालों को दे देंगे. लालू ने कहा कि पार्टी माता-पिता होती है. पार्टी विरोधी काम करने वालों को सबूत मिलने पर बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. लालू ने कहा कि दलित और महादलित को बराबर कीजिए ताकि सबको योजनाओं का लाभ मिल सके. सभी विधायक जनता की सेवा के लिए काम करें. लालू ने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि असली चढ़ाई दिल्ली पर है. केंद्र से यदि बिहार को इंसाफ नहीं मिला तो युद्ध होगा.

वहीं तेजस्वी ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को सिर्फ चुनाव में बिहार की याद आती है. वह एनआरआई प्रधानमंत्री हैं. सिर्फ सूट धुलवाने के लिए इंडिया आते हैं. पूरे देश से बीजेपी को खत्म करना है. लालू ने नेताओं को सावधान करते हुएकहा कि किसी के आवेदन पर दस्तखत नहीं करना. जो सही होगा , वही करना, इससे एक दुखी होगा, पर पांच सौ खुश होगा. विरोधी अब तक होश में नहीं आया है. सावधान रहना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें