बंद लाइन होटल में शव को फेंक लगायी आग
दुल्हिनबाजार. रनियातालाब लख पर अपराधियों ने मंगलवार की शाम एनएच-98 के बगल में बंद लाइन होटल में शव को फेंक कर उसमें आग लगा दी. बताया जाता है कि शव किसी 18 से 20 वर्ष के लड़के का था. आग लगाये जाने के बाद होटल पूरी तरह जल कर राख हो गया. शव की पहचान […]
दुल्हिनबाजार. रनियातालाब लख पर अपराधियों ने मंगलवार की शाम एनएच-98 के बगल में बंद लाइन होटल में शव को फेंक कर उसमें आग लगा दी. बताया जाता है कि शव किसी 18 से 20 वर्ष के लड़के का था. आग लगाये जाने के बाद होटल पूरी तरह जल कर राख हो गया. शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है.
वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लगभग साढ़े चार बजे शाम में सफेद रंग की स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल से कुछ लोग आये और बंद होटल को देखते हुए शव को वहां रख कर उस पर केरोसिन डाल कर आग लगा दी और पालीगंज की ओर भाग निकले. ग्रामीणों को पता तब चला जब होटल से धुंआ निकलने लगा. लोग जब तक कुछ समझ पाते बहुत कुछ जल चुका था.
ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझायी, तो देखा कि अधजला शव पड़ा था. शव की पहचान नहीं हो सकी है. होटल काब के भोला सिंह का था, जो लगभग एक साल से बंद पड़ा था. इस घटना के बाद लोग उग्र हो गए और एनएच- 98 को जाम कर दिया. जाम की सूचना पाकर रनियातालाब थाना की पुलिस वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गयी. इस संबंध मेंं थानाध्यक्ष प्रभात शरण ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि किसी ने शव को फेंक कर आग लगा दी है. पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि यह जगह एकांत होेने के कारण अपराधियों का सेफ जोन बना हुआ है.