स्वास्थ्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, प्रधान सचिव को दिया टास्क, 24 घंटे जिंदा रहे इमरजेंसी, डॉक्टर लें राउंड
पटना: स्वास्थ्यमंत्री तेज प्रताप यादव ने प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा सहित सभी पदाधिकारियों को टॉस्क दिया है. जिसमें सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी को 24 घंटे दवा व डॉक्टर के साथ जिंदा रखने का निर्देश दिया है. अस्पताल की इमरजेंसी में राउंड द क्लॉक हमेशा डॉक्टर ड्यूटी पर तैनात रहें, ताकि गंभीर रोगियों का […]
पटना: स्वास्थ्यमंत्री तेज प्रताप यादव ने प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा सहित सभी पदाधिकारियों को टॉस्क दिया है. जिसमें सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी को 24 घंटे दवा व डॉक्टर के साथ जिंदा रखने का निर्देश दिया है. अस्पताल की इमरजेंसी में राउंड द क्लॉक हमेशा डॉक्टर ड्यूटी पर तैनात रहें, ताकि गंभीर रोगियों का इलाज सरलतापूर्वक बिना किसी के पैरवी के हो.
उन्होंने प्रधान सचिव को निर्देश देते हुए कहा है कि पीएमसीएच, एनएमसीएच, आइजीआइएमएस, आइजीआइसी, डीएमसीएच, गया व मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज और विशेष रूप से पीएमसीएच का बच्चा वार्ड का इमरजेंसी हमेशा जगा रहे. श्री यादव ने प्रधान सचिव से साफ शब्दों में कहा है कि इसे आप जल्द-से-जल्द कराये. वरना हम जब किसी दिन निरीक्षण करेंगे, तो हम डॉक्टरों की ड्यूटी से लेकर हर उन सुविधा को बारीकी से देखेंगे, जो मरीजों के इलाज में जरूरी है और कमी पाये जाने पर उनसे संबंधित डॉक्टर व अधिकारी से जवाब मागेंगे और कार्रवाई करेंगे.
प्रधान सचिव को निर्देश
कॉलेजों की इमरजेंसी 24 घंटे काम करे
इमरजेंसी व वार्ड में दवा उपलब्ध रहे
डॉक्टर सुबह व शाम में राउंड लें
सभी मेडिकल कॉलजों में सिटी स्कैन व एमआरआइ, वेंटिलेटर उपलब्ध करायी जाये.
एक्सरे, अल्ट्रासाउंड सहित उन सभी मशीनों को दुरुस्त कराएं, जो खराब हैं
अस्पताल में साफ-सफाई, ट्राली, बेड सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं
ब्ल्डबैंक से अधिक-से-अधिक लाभ मिले
प्राइवेट नर्सिंग होम का संचालक नियम से चले
पीएचसी, एपीएचसी, रेफरल में डॉक्टर रहें
ड्यूटी से गायब डॉक्टरों को चिह्नित करें