आटा चक्की में फंस कर तोड़ा दम

पटना सिटी: आटा चक्की के फीते में फंस गंभीर रूप से जख्मी सोनी देवी को घर के लोग यह सोच कर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आये कि जान बच जायेगी, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दरअसल मामला यह है कि गौरीचक के जलालपुर निवासी दशरथ राय की पत्नी सोनी देवी घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

पटना सिटी: आटा चक्की के फीते में फंस गंभीर रूप से जख्मी सोनी देवी को घर के लोग यह सोच कर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आये कि जान बच जायेगी, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दरअसल मामला यह है कि गौरीचक के जलालपुर निवासी दशरथ राय की पत्नी सोनी देवी घर से दाल लेकर समीप के आटा चक्की में पिसवाने गयी थी. वहीं पर उसका आंचल चक्की के फीते में फंस गया और वह काल के गाल में समा गयी. आटा चक्की पर रहे लोगों ने अस्पताल तक पहुंचाने में मदद की. इधर, घर में माहौल खुशी का था क्योंकि महज चार दिन के बाद अर्थात 18 मई को बेटे की शादी होनेवाली थी. अब मौत ने मातम कर दिया. परिजनों को समझ में नहीं आ रहा है अब वह क्या करें. हादसे के बाद घरवालों का आरोप है कि मौत के पीछे साजिश है.
इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं होने की बात सामने आ रही है.

वाहन दुर्घटना में अनेक जख्मी
इधर, दीदारगंज थाना क्षेत्र के गुलमहिया चक के पास ऑटो व ट्रक की टक्कर में ऑटो पर सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी लालती देवी को एनएमसीएच में भरती कराया गया है, जबकि अन्य को निजी उपचार केंद्र में. आशंका जाहिर की जा रही है कि दुर्घटना ओवरटेक के कारण हुई है.

Next Article

Exit mobile version