इ-ट्रॉली को मिली स्वीकृति दलालों पर एफआइआर

पटना : स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद पीएमसीएच में बुधवार को दिन भर मरीजों के हित में मीटिंग हुई. मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. िजसमें दो इ-ट्राली खरीदने, रात में सुरक्षा बढ़ाने व दलालों पर एफआइआर करने समेत कई निर्णय लिये गये. वहीं दूसरी तरफ इमरजेंसी व वार्ड में मरीजों को न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 8:45 AM
पटना : स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद पीएमसीएच में बुधवार को दिन भर मरीजों के हित में मीटिंग हुई. मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. िजसमें दो इ-ट्राली खरीदने, रात में सुरक्षा बढ़ाने व दलालों पर एफआइआर करने समेत कई निर्णय लिये गये.

वहीं दूसरी तरफ इमरजेंसी व वार्ड में मरीजों को न डॉक्टर मिले और न ही नर्स. गंभीर मरीज इलाज कराने के लिए भटकते रहे और उनको यही आश्वासन दिया जाता रहा कि अभी शिफ्ट बदला है, डॉक्टर साहब पहुंच रहे होंगे. इमरजेंसी में भी नर्सों का कुछ यही हाल था. कहने को बुधवार को 18 नर्सों की ड्यूटी थी, लेकिन जब मरीज को दवा लगाने के लिए जरूरत पड़ी, तो एक भी नर्स नहीं मिली. इस कारण से परेशान मरीज ने प्राचार्य व अधीक्षक दोनों को फोन लगाया.
अस्पताल प्रशासन ने लिये निर्णय
दो इ-ट्रॉली खरीदी जायेंगी, जो मरीजों को बेड तक ले जायेगी
रात में सुरक्षा गार्ड बढ़ाये जायेंगे और वार्ड में रात में घूमने वालों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया जायेगा
जरूरत की जगहों पर लाइट लगायी जायेगी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर को दिये गये निर्देश
शिशु विभाग का लिफ्ट एक माह के भीतर ठीक किया जायेगा
इमरजेंसी में रोस्टर से गायब डॉक्टरों, नर्सों पर होगी कार्रवाई
दवा भंडार में इमरजेंसी ड्रग का रहेगा स्टॉक, खरीद की प्रक्रिया शुरू
परिसर में पकड़े गये दलालों पर होगी एफआइआर, निजी एंबुलेंस नहीं रहेंगे परिसर में
परिसर से हर दिन कूड़ा उठाने और जलजमाव देर करने का निर्देश.

Next Article

Exit mobile version