नरेंद्र मोदी की ज्यादा रैलियों के कारण हारी भाजपा

पटना : भाजपा का दो दिवसीय विचार मंथन बुधवार से फिर से शुरू हो गया. विचार मंथन में हार की समीक्षा का साथ- साथ आगे के कार्यक्रम पर भी चर्चा हो रही है. पहले सत्र में विभिन्न मंचों का प्रदेश अध्यक्ष व उनके पदाधिकारी व दूसरे सत्र में जिला प्रभारियों की बैठक हुई. बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 11:34 AM

पटना : भाजपा का दो दिवसीय विचार मंथन बुधवार से फिर से शुरू हो गया. विचार मंथन में हार की समीक्षा का साथ- साथ आगे के कार्यक्रम पर भी चर्चा हो रही है. पहले सत्र में विभिन्न मंचों का प्रदेश अध्यक्ष व उनके पदाधिकारी व दूसरे सत्र में जिला प्रभारियों की बैठक हुई. बैठक में आम राय थी की टिकट वितरण में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा व जिताऊ उम्मीदवार के नाम पर बाहरी लोगों को टिकट देने से कोई लाभ नहीं हुआ. बैठक में मौजूद नेताओं ने भी इस बात को स्वीकारा.

बैठक में नेताओं ने इस बात पर संतोष जताया के 1.30 करोड़ मत मिले. दल के वरीय नेताओं के कहा कि अब हमलोगों को यह सोचकर काम करना है कि अगले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में 2 करोड़ मत मिले. गुरुवार को हारे हुए प्रत्याशियों के साथ समीक्षा होगी.

नेताओं को खरी-खरी सुनाई

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, संगठन मंत्री नागेंद्र जी, संगठन मंत्री शिवनारायण, प्रदेश उपाध्यक्ष लाल बाबू प्रसाद, प्रदेश महामंत्री सुधीर शर्मा की मौजूदगी में घंटों चली बैठक में लोगों ने खुलकर अपनी बातें रखी तथा नेताओं को खरी -खरी सुनाई. बैठक में एक मंच के पदाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री सहित अन्य नेताओं के बेहिसाब दौरे व सभा का खराब प्रभाव पड़ा. उम्मीदवार व प्रमुख लोग सभा को सफल और बेहतरी न बनाने में जुटे रहते थे, जिसके चलते मतदाताओं से संपर्क नहीं हो पाता था.

इसके अलावा दूसरे राज्यों से आये कार्यकर्ताओं को अधिकतर जीह दी गयी. इससे स्थानीय कार्यकर्ता जो वर्षों से दल के लिए काम कर रहे थे, उन्होंने अपने आपको अपमानित महसूस किया. जो लोग टिकट नहीं मिलने से दुखी या नाराज थे, उन्हें मनाने का कोई प्रयास पार्टी नेतृत्व की ओर से नहीं किया गया. बैठक में कुछ लोगों ने यह भी कहा कि हमलोग इतने फील गुड में थे कि मतदाता जागरण व वोटर परची देकर अपने परंपरागत विधा को भुला दिए. दिल्ली के नेताओं के करीब माने जाने वाले प्रदेश के एक नेता कई क्षेत्रों में अपना एजेंडा चला रहे थे तथा केंद्र को गलत जानकारी देते थे.

प्रदेश नेतृत्व भी हमलोगों की नहीं सुन रहा था. टिकट वितरण में बाहरी लोगों को अधिकतर जीह मिली. नेताओं ने सभी की बात सुनी तथा कहा कि संगठन को मजबूत करने में जुट जाएं. हमारा जनसमर्थन नहीं कमा है. आगामी चुनाव में दो करोड़ वोट के लक्ष्य को लेकर काम करें. बैठक में जि ला प्रभारियों ने अपने-अपने जिला की स्थिति की जानकारी दी.

बैठक में शामिल होने आये नेताओं ने गिनाये हार के कारण
– टिकट वितरण में कार्यकर्ताओं की हुई उपेक्षा
– पीएम मोदी सहित अन्य नेताओं के बेहिसाब दौरे व सभा का खराब प्रभाव पड़ा
– दूसरे राज्यों से आये कार्यकर्ताओं को लोकल की जगह दी गयी अधिक तरजीह
– नाराज नेता या कार्य कर्ता को मनाने का पार्टी नेतृत्व की ओर से कोई प्रयास नहीं किया गया
– दिल्ली के नेताओं के करीबी रहे प्रदेश के एक नेता कई क्षेत्रों में चला रहे थे अपना एजेंडा

मजबूत विपक्ष की ताकत का एहसास कराने का भाजपा ने लिया संकल्प

भाजपा ने राज्य में मजबूत विपक्ष की ताकत का एहसास कराने का संकल्प लिया है. पार्टी सदन के भीतर और बाहर जनता की अपेक्षाओं को मजबूती से रखेगी. पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आज पार्टी के मंच–मोर्चों के प्रमुख पदाधिकारियों और जिला प्रभारियों के साथ हुई बैठक में पार्टी द्वारा घोषित आगामी कार्यक्रमों की तैयारी के संदर्भ में चर्चा हुई.

बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि चुनाव में हार–जीत होती रहती है, यह स्वभाविक प्रक्रिया है. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि सूबे के 1.30 करोड़ मतदाताओं ने हम पर विश्वास कि या और वोट दि या. हम मिले मतों के आधार को और भी आगे बढ़ाने का काम करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय ने कहा कि कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद है और पार्टी द्वारा घोषित कार्यक्रमों को लेकर पंचायत स्तर तक सघन कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हैं.

1 दिसंबर से सक्रिय सदस्यता को प्रारंभ करने के लिए कार्यकर्ताओं की टीम जुट गयी है. 6 दिसंबर को अम्बेदकर की पुण्यतिथि मनायी जायेगी. 10 से 15 दिसंबर तक जिलों व 16 से 22 दि संबर तक मंडल स्तरीय बैठक होगी. पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के जन्मदिन पर 25 से 30 दिसंबर तक पूरे राज्य में आयोजन होंगे. 5 से 23 जनवरी तक प्रदेश भाजपा अति पिछड़ा मंच की ओर से प्रखंडों में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह का आयोजन किया जायेगा. पटना में 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर भव्य आयोजन किया गया है. 23 फरवरी को संत रविदास की जयंती मनेगी

Next Article

Exit mobile version