बिहार मंत्रिमंडल, करोड़पति मंत्रियों की भरमार
पटना : एडीआर और इलेक्शन वाच ने बिहार सरकार के मंत्रियों की सूची में गंभीर मामलों के आरोपी और करोड़पतियों के भरमार होने की सूचना जारी की है. चुनाव के लिए नोमिनेशन में दिये ब्योरा के आधार पर एडीआर और इलेक्क्शन वाच के राजीव कुमार ने बताया कि 29 में 28 मंत्रियों का ब्योरा जारी […]
पटना : एडीआर और इलेक्शन वाच ने बिहार सरकार के मंत्रियों की सूची में गंभीर मामलों के आरोपी और करोड़पतियों के भरमार होने की सूचना जारी की है. चुनाव के लिए नोमिनेशन में दिये ब्योरा के आधार पर एडीआर और इलेक्क्शन वाच के राजीव कुमार ने बताया कि 29 में 28 मंत्रियों का ब्योरा जारी किया गया है.
जारी ब्योरा में मंत्री ललन सिंह काे शामिल नहीं किया गया है. मंत्रियों के बारे में बताया गया है कि एक 28 में 22 मंत्री जहां करोड़पति हैं, वहीं 28 में 19 मंत्रियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.