14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी जाये तो जाये, लेकिन इससे शादी नहीं करूंगा

पटना: सीमा पर मुस्तैद रहने वाला जवान पीछे हट गया. घबराइये नहीं ये जवान शादी से पीछे हटा है. मंगलवार को बिहार राज्य महिला आयोग में ऐसा उस समय हुआ, जब प्रेमिका मिकी ने फौजी प्रेमी से शादी रचाने की गुहार लगायी. लेकिन फौजी ने उसकी एक न सुनी और शादी नहीं रचाने की रट […]

पटना: सीमा पर मुस्तैद रहने वाला जवान पीछे हट गया. घबराइये नहीं ये जवान शादी से पीछे हटा है. मंगलवार को बिहार राज्य महिला आयोग में ऐसा उस समय हुआ, जब प्रेमिका मिकी ने फौजी प्रेमी से शादी रचाने की गुहार लगायी. लेकिन फौजी ने उसकी एक न सुनी और शादी नहीं रचाने की रट लगा बैठा. आयोग की पूरी टीम द्वारा फौजी और उसके प्रेमिका क ी शादी कराने की मान -मनौवल की गयी. बावजूद इसके फौजी अपने फैसले पर अडिग रहा. इस दौरान उसने कहा कि शादी नहीं करूंगा चाहे नौकरी या जान ही क्यों नहीं चली जाये.

भोजपुर जिले के उदवंत नगर प्रखंड के खजुआता गांव निवासी राजू सिंह त्रिपुरा में बीएसएफ जवान है. वह पिछले डेढ़ वर्षो से मसौढ़ी निवासी 21 वर्षीय मिकी नामक लड़की से प्यार करता है. दोनों की मुलाकात भोजपुर जिले में बरहरा प्रखंड में रिश्तेदार की शादी में हुई. जहां से दोनों के प्यार का सिलसिला शुरू हुआ. 20 जनवरी को मिकी ने लड़के को अपने परिवार से मिलाने के लिये पटना बुलाया.

जहां करबिगहिया के बख्शी गेस्ट हाउस में दोनों खुद को पती -पत्नी बताकर एक साथ रहे. लड़की ने अपने आवेदन में ये भी बताया कि उस दौरान शारीरिक संबंध भी बने हैं. लेकिन वह अब शादी से इनकार कर रहा है. इस पर आयोग की अध्यक्ष ने प्रेमी व परिजन को नोटिस भेज कर आयोग बुलाया. जहां फौजी ने प्रेमिका से प्रेम संबंध होने की बात तो स्वीकार की, लेकिन शारीरिक संबंध बनाने की बात से इनकार करते हुए शादी नहीं करने की बात कहीं. उसने कहा कि लड़की ने मुङो धोखे से होटल में बुलाया है. जिससे मैं अब इस लड़की से शादी नहीं करूंगा.

होटलवाले ने भी दिया बयान
लड़की द्वारा गेस्ट हाउस में जाने की बात को लेकर आयोग की सदस्य सविता नटराज ने जब होटल मालिक से पूछताछ की तो पता चला की दोनों एक दूसरे को पति-पत्नी बता कर यहां ठहरे थे. होटल के रजिस्टर पर राजू सिंह के हस्ताक्षर भी हैं. आयोग की अध्यक्ष कहकशां परवीन ने बताया कि मामले में लड़की के कोई भी परिजन नहीं आये हैं. लड़के के पिता का आरा के पकड़ी मोहल्ले में शिव शंकर सिंह नामक प्राइवेट स्कूल है. उन्हें भी बुलाया गया है. मामले में छानबीन की जायेगी. इसके लिए अगली सुनवाई चार जून को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें