रजिस्ट्री कार्यालय में देर रात हंगामा
पटना: जमीन की रजिस्ट्री कराने पटना समाहरणालय स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में पहुंचे लोगों ने मंगलवार की देर रात हंगामा किया. पुलिस को पहुंच कर हस्तक्षेप करना पड़ा. गांधी मैदान पुलिस ने कार्यालय को बंद कराया. बुधवार को सर्किल रेट बढ़ने की वजह से मंगलवार को रजिस्ट्री कार्यालय में जमीन की रजिस्ट्री करानेवालों की काफी भीड़ […]
पटना: जमीन की रजिस्ट्री कराने पटना समाहरणालय स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में पहुंचे लोगों ने मंगलवार की देर रात हंगामा किया. पुलिस को पहुंच कर हस्तक्षेप करना पड़ा. गांधी मैदान पुलिस ने कार्यालय को बंद कराया.
बुधवार को सर्किल रेट बढ़ने की वजह से मंगलवार को रजिस्ट्री कार्यालय में जमीन की रजिस्ट्री करानेवालों की काफी भीड़ जमा थी. पांच सौ से अधिक आवेदन जमा हो चुके थे और उन लोगों को रिसीविंग भी दी जा चुकी थी. कुछ लोगों की जमीन की रजिस्ट्री की प्रक्रिया होनी बाकी थी.
कुछ लोगों का रजिस्ट्री के लिए आवेदन भी स्वीकार नहीं किया. वे लोग इस चक्कर में थे उनका आवेदन भी रिसीव कर लिया जाये. लेकिन नहीं होने पर उन लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा की खबर पाकर गांधी मैदान थानाध्यक्ष राजबिंदू प्रसाद दल-बल के साथ पहुंचे और कार्यालय को बंद करा दिया. बाकी बचे हुए रजिस्ट्री का काम कार्यालय खुलने के बाद होगा.