आमिर को दिया शत्रुध्न सिन्हा ने जवाब

पटना : इन दिनों ट्वीट करके सुर्खियों में रहने वाले बिहारी बाबू और बीजेपी सांसद व सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने असहिष्णुता को लेकर सिने अभिनेता आमिर खान के बयान को खारिज कर दिया है. शत्रु ने कहा है कि देश स्वभावत: शांति प्रिय है. शत्रुघ्न ने सोशल नेटवर्किंट साइट ट्वीटर पर कहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 7:37 PM

पटना : इन दिनों ट्वीट करके सुर्खियों में रहने वाले बिहारी बाबू और बीजेपी सांसद व सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने असहिष्णुता को लेकर सिने अभिनेता आमिर खान के बयान को खारिज कर दिया है. शत्रु ने कहा है कि देश स्वभावत: शांति प्रिय है.

शत्रुघ्न ने सोशल नेटवर्किंट साइट ट्वीटर पर कहा है कि वे आमिर और उनके चाहने वाले रहे हैं लेकिन आमिर जो देश पर असहिष्णु का लेबल लगा रहे हैं,उसेवह नहीं मानते हैं.

Our vast motherland is inherently & essentially peace loving and respectful of every caste, creed, religion and celebrates communal harmony.

उन्होंने कहा कि अगर भारत असहिष्णु होता तो क्या ‘पीके’ फिल्म इतनी कामयाब रहती. शत्रु ने कहाहै कि हमारी मातृभूमि सभी जाति, संप्रदाय, धर्म के प्रति स्वभावत: और वास्तव में शांतिप्रिय है और संप्रदायिक सौहार्द का पालन करती है.

गौरतलब हो कि आमिर खान ने दिल्ली में एक समारोह में देश में असहिष्णुता की घटना को लेकर निराशा व्यक्त करते हुए बयान दिया था. जिसके बाद से देश की राजनीति में बयानों का दौर शुरू हो गया था. आमिर ने पुरस्कार लौटाने वाले लेखकों का भी समर्थन किया था.

Next Article

Exit mobile version