पटना:इस बार छठ में कम समय में बेहतर व्यवस्था पटनावासियों के सहयोग, प्रशासन की मजबूत इच्छाशक्ति और तकनीक के सकारात्मक प्रयोग से संभव हो सकी. महज दस दिनों में व्यवस्था इतनी संतुलित रही कि लोगों ने इसे खूब सराहा, यही सबसे बड़ा सम्मान है. जिला प्रशासन, जिला पुलिस, नगर निगम सभी ने मिल कर समन्वय स्थापित किया और यह नजीर हो गया. ये बातें कमिश्नर आनंद किशोर ने छठ की बेहतर व्यवस्था के लिए हिंदी भवन में आयोजित सम्मान समारोह में कहीं.
उन्होंने कहा कि इस बार वाट्सएप ग्रुप से भी काफी मदद मिली और समस्याओं का तुरंत समाधान हुआ. इस बार की गयी व्यवस्था को हम अपनी सक्सेस स्टोरी में शामिल कर रहे हैं. यही नहीं शहर के अलावा मनेर, बख्तियारपुर आदि जगहों पर भी अगली बार से बेहतर व्यवस्था करेंगे. कमिश्नर आनंद किशोर ने डीएम डॉ प्रतिमा, नगर आयुक्त जय सिंह सहित बुडको एमडी, सभी सेक्टर पदाधिकारी, सभी पुलिस पदाधिकारी, भवन निर्माण, बिजली, एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस, रेड क्राॅस, डाॅक्टर,सभी मजिस्ट्रेट व मीडिया प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया.
डीएम डॉ प्रतिमा ने कहा कि इस बार जो संयुक्त प्रयास हुआ, उससे व्यवस्था काफी बेहतर हुई. जितनी भी तैयारियां प्रशासन के द्वारा हुईं, उसके कारण छठ में भीड़ प्रबंधन से लेकर सुरक्षा अच्छी रही. लोगों को बुनियादी सहूलियत भी लगातार मिलती रही. 35 तालाब बनाने के कारण भी घाटों पर लोगों की भीड़ कम और संयमित रही. इस बार तैयारियों को लेकर बैठकों और निरीक्षणों के दौरान दिये गये सभी आदेश निर्देशों की डायरेक्टरी बनेगी, जो आनेवाले सालों में प्रशासन के लिए मददगार बनेगी. एसएसपी विकास वैभव ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने विपरीत परिस्थिति के बावजूद लगातार ड्यूटी की. वे लगातार 48 घंटे घाटों पर और मुख्य सड़कों पर खड़े रहे. श्रद्धालुओं का हाथ बंटाते रहे. हर साल होनेवाले इस बड़े आयोजन का लाभ सभी पदाधिकारियों, कर्मचारियों व सहयोगियों को मिल सकेगा. उन्होंने कमिश्नर को धन्यवाद देते हुए कहा कि सम्मान होने से उत्साहवर्द्धन होता है.