सेतु पर रहा दबाव, पर निकलते रहे वाहन
पटना सिटी़: महात्मा गांधी सेतु व एनएच पर महाजाम से मिली राहत गुरुवार को भी दिखी. हालांकि, दोपहर में लगभग तीन घंटे तक सेतु व एनएच पर वाहनों का दबाव बना था, इसके बाद भी पुलिस की मुस्तैदी से वाहन सरकते हुए आगे बढ़ रहे थे. दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे से तीन बजे के […]
पटना सिटी़: महात्मा गांधी सेतु व एनएच पर महाजाम से मिली राहत गुरुवार को भी दिखी. हालांकि, दोपहर में लगभग तीन घंटे तक सेतु व एनएच पर वाहनों का दबाव बना था, इसके बाद भी पुलिस की मुस्तैदी से वाहन सरकते हुए आगे बढ़ रहे थे. दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे से तीन बजे के बीच में सेतु पर वाहनों का कायम रहा. दरअसल सोनपुर मेला को लेकर वाहनों का दबाव सेतु पर कायम था, जिस वजह से जाम की स्थिति बनी थी.
सेतु पर वन वे परिचालन स्थल पाया संख्या 46 से 36 के बीच में जाम की स्थिति बनती थी, लेकिन पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी से जाम नासूर नहीं बन पाया और वाहन सरकते हुए आगे बढ़ गये.
बताते चलें कि सेतु की इन पायाें के बीच में परिचालन एक लेन हाजीपुर से पटना आनेवाले मार्ग पर होता है. शाम के बाद स्थिति यह हो गयी कि वाहन सरपट दौड़ने लगे. यातायात थानाध्यक्ष फारुख हुसैन ने बताया कि सेतु पर वाहनों का दबाव था, वहीं ओवरटेक व बेतरतीब परिचालन करनेले वाहन चालकों को डांट लगायी गयी. इधर, एनएच पर भी वाहनों का दबाव दीदारगंज से नंदलाल छपरा के बीच में बना था, जिस कारण पटना-मसौढ़ी मार्ग भी असर हो रहा था. बताते चलें कि महाजाम के बाद प्रशासन ने रणनीति बना कर जाम से निबटने की दिशा में कार्य किया, जिसका परिणाम बुधवार से सेतु व एनएच पर दिख रहा था.