सीएम नीतीश को धमकी देने वाला आराेपित गिरफ्तार

पटना: एक निजी चैनल के मीडियाकर्मी अजय कुमार के मोबाइल फोन पर गुरुवार को मुख्यमंत्री को 27 नवंबर को बम से उड़ाने की धमकी देने का एसएमएस आने के बाद हड़कंप मच गया. अजय कुमार ने इसकी जानकारी एसएसपी विकास वैभव और अन्य वरीय अधिकारियों को दी. इसके बाद अजय कुमार के बयान पर श्रीकृष्ष्णा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 10:15 AM

पटना: एक निजी चैनल के मीडियाकर्मी अजय कुमार के मोबाइल फोन पर गुरुवार को मुख्यमंत्री को 27 नवंबर को बम से उड़ाने की धमकी देने का एसएमएस आने के बाद हड़कंप मच गया. अजय कुमार ने इसकी जानकारी एसएसपी विकास वैभव और अन्य वरीय अधिकारियों को दी. इसके बाद अजय कुमार के बयान पर श्रीकृष्ष्णा पुरी थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी और फिर सिम मालिक का पता किया गया. फिर मधुबनी के पंडौल से सिम मालिक अजय कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया. यह मजदूर लग रहा है. लेकिन, इसने मैसेज क्यों भेजा था, इस पर पूछताछ जारी है.

एसएसपी विकास वैभव ने मामला दर्ज किये जाने और आरोपित के पकड़े जाने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम उसे पटना ला रही है. आने के बाद विस्तृत जानकारी संभव है.

सुबह 7:55 बजे आया एसएमएस
गुरुवार को अजय कुमार अपने सहदेव महतो मार्ग में स्थित चैनल के कार्यालय में थे. इसी दौरान उनके मोबाइल संख्या 8873002484 पर मोबाइल संख्या 7323878004 से सात बज कर 55 मिनट पर एक एसएमएस आया, जिसमें लिखा था कि 27 नवंबर को 12 बजे मुख्यमंत्री को बम ब्लास्ट कर उड़ा दिया जायेगा. अजय कुमार ने एसएमएस को गंभीरता से लिया व पुलिस के वरीय अधिकारियों को जानकारी दे दी.

इसके बाद श्रीकृष्णा पुरी पुलिस ने तुरंत ही प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया. इसके बाद एसएसपी के निर्दे श पर एक टीम का गठन किया गया और पता किया गया, तो मोबाइल का लोकेशन मधुबनी के पंडौल का मिला. इसके बाद टीम तुरंत ही मधुबनी रवाना हो गयी और अजय चौधरी को पकड़ लिया गया.

Next Article

Exit mobile version