पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अगले वर्ष एक अप्रैल प्रदेश में शराबबंदी के लिए नई नीति लाए जाने की पहल की सराहना करते हुए आज कहा कि हाल में संपन्न राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से किए वादे को वे पूरा कर रहे हैं.
तेजस्वी ने आज कहा, ‘‘शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री की पहल की मैं सराहना करता हूं. वह बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की जनता से किए अपने वादे को पूरा करने जा रहे हैं.” लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा द्वारा किए गए वादों में से अब तक अधूरे वादों पर कटाक्ष करते हुए, राजद प्रमुख लालू प्रसाद के छोटे पुत्र तेजस्वी ने कहा, ‘‘महागठबंधन ‘जुमला पार्टी’ नहीं है क्योंकि हम अपने वादों को पूरा कर रहे हैं.” उन्होंने कहा, ‘‘मैं बिना किसी काम के मिलने आने वालों को पसंद नहीं करता. हमें जनता ने काम करने के लिए जनादेश दिया है न कि बिना काम के मिलने वालों से घिरे रहने के लिए.” तेजस्वी के बड़े भाई और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ने पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्सकीय सुविधाओं को लेकर असंतोष प्रकट करते हुए कहा कि वे जल्द ही उक्त अस्पताल का निरीक्षण करेंगे.