लाइसेंस न लेनेवाले अखाड़ों पर होगी प्राथमिकी
पटना सिटी: मुहर्रम में पहलाम के लिए निकले अखाड़ों के प्रमुख को जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. लाइसेंस न लेनेवाले अखाड़ों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. वहीं, बेहतर व शांतिपूर्ण तरीके से अखाड़ा निकालनेवालों को हर थाना क्षेत्र में दो अखाड़ों को पुरस्कृत किया जायेगा. पुरस्कार में नगद व प्रशस्तिपत्र मिलेगा. यह घोषणा […]
पटना सिटी: मुहर्रम में पहलाम के लिए निकले अखाड़ों के प्रमुख को जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. लाइसेंस न लेनेवाले अखाड़ों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. वहीं, बेहतर व शांतिपूर्ण तरीके से अखाड़ा निकालनेवालों को हर थाना क्षेत्र में दो अखाड़ों को पुरस्कृत किया जायेगा.
पुरस्कार में नगद व प्रशस्तिपत्र मिलेगा. यह घोषणा बुधवार को जिलाधिकारी एन सरवन ने अनुमंडल में शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक में की. जिलाधिकारी ने कहा कि शांति समिति के सदस्यों को भी पुरस्कृत किया जायेगा. बैठक में सदस्यों द्वारा शराबबंदी, पहलाम स्थल की जजर्र सड़कें, बिजली व सफाई के मामले को भी उठाया गया. इस पर पहलाम से व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा गया. वहीं, पुलिस कर्मी व पदाधिकारी रोस्टर में ड्यूटी करेंगे. वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने कहा शराब पीकर हंगामा मचानेवालों व अफवाह फैलानेवालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जायेगी.
मुहर्रम के दौरान विधि व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए शांति समिति के सदस्यों का सहयोग जरूरी है. सदस्यों को पहचान पत्र दिया जायेगा, साथ ही प्रशस्ति पत्र भी मिलेगा. बैठक में एसडीओ त्याग राजन एसएम, प्रशिक्षु आइएएस सुश्री इनायत खां, नगर पुलिस अधीक्षक जयंतकांत, जिला कल्याण पदाधिकारी पवन कुमार मिश्र, भूमि उप समाहर्ता कपिलेश्वर मिश्र, डीएसपी राजेश कुमार व फतुहा डीएसपी सुनीता कुमारी के साथ सभी थानाध्यक्ष, निगम बाकीपुर अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी व बिजली विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. इधर, शांति समिति के सदस्यों व अखाड़ा के प्रमुखों में पार्षद बलराम चौधरी, मो नेयाज, सदस्यों में मो जावेद, संजीव यादव, विनोद अवस्थी, कलीम इमाम, प्रदीप गुप्ता, कलीमउद्दीन, जगत किशोर प्रसाद, गणोश कुमार, रमेश रजक, दिलीप गुप्ता, चुन्नू चंद्रवंशी, दिलीप गुप्ता, हिदायत अहमद, मरची के मुखिया सत्यनारायण चौधरी आदि उपस्थित थे.
56 जगहों पर प्रतिनियुक्ति
मुहर्रम के पहलाम में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए अनुमंडल प्रशासन ने छह दर्जन स्थानों को संवदेनशील स्थान के तौर पर चिह्न्ति किया है. थानाध्यक्षों को चिह्न्ति स्थानों पर कड़ी चौकसी का निर्देश दिया गया है. एसडीओ ने बताया कि तीन जगहों पर अस्थायी थाना खोला जायेगा. जबकि जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है. पहलाम स्थल दरगाह करबला, तिराहे की मसजिद व पत्थर की मसजिद में अस्थायी थाना खोला जायेगा. वहीं, वाच टावर से भी निगरानी की जायेगी. साथ ही जुलूस की वीडियोग्राफी होगी. सीसीटी कैमरा व क्लोज सर्किट टीवी की व्यवस्था होगी.