13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिगनल लाल होने पर भी गुजर गयी ट्रेन

बिहटा . शुक्रवार को दानापुर रेल मंडल के सदिसोपुर के समीप आइबीएच पर 63220 अप दानापुर- रघुनाथपुर सवारी गाड़ी के चालक की लापरवाही के कारण ओवर सूट हो गयी. इसके चलते सवारी गाड़ी आइबीएच पर लाल सिगनल होने के बाद भी गाड़ी पटेल हाल्ट पर चली गयी. वहीं, ट्रेन का चालक गलती का एहसास होते […]

बिहटा . शुक्रवार को दानापुर रेल मंडल के सदिसोपुर के समीप आइबीएच पर 63220 अप दानापुर- रघुनाथपुर सवारी गाड़ी के चालक की लापरवाही के कारण ओवर सूट हो गयी. इसके चलते सवारी गाड़ी आइबीएच पर लाल सिगनल होने के बाद भी गाड़ी पटेल हाल्ट पर चली गयी.

वहीं, ट्रेन का चालक गलती का एहसास होते ही गाड़ी को पुनः दुबारा पीछे ले जाकर आइबीएच पर खड़ा कर सिगनल का इंतजार करता रहा. इस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया. चालक की लापरवाही और ट्रेन के लेट होने के कारण यात्री हंगामा करने लगे . बताया जाता है कि 10.35 में सवारी गाड़ी सदिसोपुर से पटेल हॉल्ट के लिए खुला थी. सदिसोपुर के बाद बीच में सिगनल लाल रहने के बाद भी चालक गाड़ी को लेकर पटेल हॉल्ट पर चला गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें