नीतीश का साहस भरा फैसला है शराबबंदी

पटना. प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव मंजीत आनंद साहू ने सीएम नीतीश कुमार के प्रदेश भर मे शराबबंदी की घोषणा को बहुत ही हिम्मत और साहस भरा फैसला बताया है. श्री साहू ने बयान जारी कर कहा की शराबबंदी से बिहार की युवा पीढ़ी के नवनिर्माण में जबरदस्त सफलता मिलेगी. आज युवा और किशोर वर्ग का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 2:00 AM
पटना. प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव मंजीत आनंद साहू ने सीएम नीतीश कुमार के प्रदेश भर मे शराबबंदी की घोषणा को बहुत ही हिम्मत और साहस भरा फैसला बताया है. श्री साहू ने बयान जारी कर कहा की शराबबंदी से बिहार की युवा पीढ़ी के नवनिर्माण में जबरदस्त सफलता मिलेगी.

आज युवा और किशोर वर्ग का एक समूह नशा का शिकार होकर अपना समय, धन और भविष्य बरबाद कर देता है. गांवों मे बहुत सारे गरीब परिवार शराब के कारण तरह-तरह की सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे है. नयी सरकार के गठन के साथ ही महागठबंधन की राजी सरकार ने अपने चुनावी वायदों को पूरा करना शुरू कर दिया है. इसके लिए सीएम नीतीश कुमार, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष व शिक्षामंत्री डाॅ अशोक चौधरी व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बधाई के पात्र हैं.

शराबबंदी पर सीएम नीतीश कुमार को बधाई : आधार महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ गीता जैन ने सीएम नीतीश कुमार को बधाई दी है.
उन्होंने बताया कि बिहार एक मात्र ऐसा प्रदेश हो गया, जहां शराब पर कानून लगाया गया. उन्होंने कहा कि शराब से जहां कई घर बिगड़ रहे, वहीं युवा भी इसमें संलिप्त हो रहे हैं. ऐसे में यह कानून से हर घर में खुशहाली आयेगी.

Next Article

Exit mobile version